क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही के समय में जब विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष किया तो उनको संन्यास लेने की सलाह दी जाने लगी। हालांकि विराट कोहली अब अपनी फॉर्म हासिल कर चुके हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने जलवा दिखाया।वैसे इन सब बातों के बीच विराट कोहली ने अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया है कि वह रिटायरमेंट लेने के बाद क्या करेंगे ?
बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है। इसके लिए विराट कोहली 15 मार्च को अपनी टीम आरसीबी से जुड़े। इसके बाद फ्रेंचाइजी का एक इवेंट हुआ, जिसमें उन्होंने उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए अपने रिटायरमेंट प्लान का भी खुलासा किया। विराट कोहली ने बताया कि संन्यास के बाद क्या उनका प्लान होगा। विराट कोहली ने बातचीत में कहा, ‘सच कहूं तो मैं नहीं जानता कि रिटायरमेंट के बाद मैं क्या करूंगा। हाल ही में मैंने एक टीममेट से यही सवाल पूछा और मुझे यही रिप्लाई मिला। हां, लेकिन शायद बहुत ज्यादा ट्रेवल करूंगा।’
इतना कहने के बाद उन्होंने अपने संन्यास को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘घबराइए नहीं।मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं। फिलहाल सब कुछ ठीक है। मुझे अभी भी खेल खेलना पसंद है।’ विराट कोहली ने अपने इस बयान से संन्यास की खबरों पर भी पूर्ण तरह से विराम लगा दिया है।
गौरतलब हो कि भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी। किंग विराट कोहली का आईपीएल में जलवा देखने को मिलने वाला है।