Home टेक्नोलॉजी रिलायंस जियो ने JioBharat फोन में पेश किया नया फीचर, अब पेमेंट...

रिलायंस जियो ने JioBharat फोन में पेश किया नया फीचर, अब पेमेंट अलर्ट के लिए नहीं होगी साउंड बॉक्स की जरूरत

19
0

टेक न्यूज़ डेस्क –आपने छोटी दुकानों के साथ-साथ बड़े स्टोर्स में भी साउंडबॉक्स देखे होंगे, इन पर लगे क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट होने पर ये जोर से बोलकर बताते हैं कि पेमेंट मिल गया है। इन साउंडबॉक्स के लिए दुकान या स्टोर मालिकों को हर महीने पैसे देने होते हैं। रिलायंस जियो ने अब इस खेल को पूरी तरह से बदल दिया है और जियोसाउंडपे नाम से नई सर्विस पेश की है।

इससे साउंडबॉक्स की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। रिलायंस जियो ने साफ किया है कि जियोसाउंडपे सर्विस हमेशा के लिए फ्री है और इसके लिए यूजर्स को अलग से पैसे नहीं देने होंगे। दरअसल, कंपनी कोई अलग डिवाइस या साउंडबॉक्स नहीं लाई है, बल्कि इसे जियो भारत फोन का ही हिस्सा बनाया गया है। यानी यूजर्स अपने जियोभारत फोन के जरिए वॉयस नोटिफिकेशन सुन सकेंगे। दावा है कि इसके जरिए व्यापारियों को हर साल 1500 रुपये तक की बचत होगी।

करोड़ों यूजर्स को होगा फायदा
कंपनी के मुताबिक, यह सुविधा देशभर के करीब पांच करोड़ छोटे स्तर के व्यापारियों की जिंदगी आसान बनाने जा रही है। यह इस इंडस्ट्री की पहली पूरी तरह से मुफ्त सुविधा है, जबकि बाकी मौजूदा विकल्पों के लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है। बता दें, पेटीएम और फोनपे जैसी कंपनियों के मौजूदा साउंडबॉक्स का इस्तेमाल करने के लिए एकमुश्त भुगतान के अलावा हर महीने 125 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। इस तरह सालाना खर्च करीब 1500 रुपये आता है, जबकि छोटे और माइक्रो साइज के व्यापारियों को जियोसाउंडपे से एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा और नई सेवा पूरी तरह से मुफ्त है।

जियोभारत फोन आएगा काम
कंपनी ने करीब एक साल पहले दुनिया के सबसे किफायती 4जी फोन के तौर पर पिछले साल जियोभारत फोन को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 699 रुपये है। कंपनी का दावा है कि इस तरह देखा जाए तो व्यापारी सिर्फ 6 महीने तक जियोसाउंडपे सेवा का इस्तेमाल करके अपने नए फोन की कीमत वसूल सकते हैं। यह उन लोगों के लिए भी अच्छा विकल्प है जो पहले से ही जियोभारत फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here