Home मनोरंजन रिवील किया व्हाट्सएप ग्रुप का सीक्रेट Karan Johar ने, बोले- चैट्स लीक...

रिवील किया व्हाट्सएप ग्रुप का सीक्रेट Karan Johar ने, बोले- चैट्स लीक हुए तो लंदन जाना…

1
0

फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने रियलिटी शो द ट्रैटर्स को लेकर चर्चा में हैं। शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड गुरुवार को प्राइम वीडियो पर पोस्ट किया जाएगा। इस बीच करण ने अपने निजी राज का खुलासा किया है जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपने वॉट्सऐप ग्रुप को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। साथ ही कहा कि क्यों न उनके वॉट्सऐप चैट को किसी फिल्म या किताब में बदल दिया जाए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर ने मोजो स्टोरी के लिए बरखा दत्त से बातचीत करते हुए एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने मजाक में कहा कि क्यों न उनके वॉट्सऐप चैट को किसी किताब या फिल्म में बदल दिया जाए? फिल्ममेकर ने आगे कहा, ‘अगर कभी किसी को मेरे कास्ट के कई दोस्तों के बारे में उन वॉट्सऐप ग्रुप का लिंक मिल गया, तो मुझे लगता है कि हमें लंदन जाना पड़ेगा। हम शायद अपने शहर में रहना जारी न रख पाएं।’

करण जौहर ने आगे कहा कि व्हाट्सएप चैट ग्रुप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां किसी की कोई राय नहीं होती। अक्सर तीखी प्रतिक्रिया होती है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता दूं कि वह हमारे आस-पास के माहौल या जो कुछ भी चल रहा है, उसका बहुत ही बेबाकी से और पूरी ईमानदारी से विश्लेषण करते हैं। हम फैशन क्रिटिक हैं। हम उस ग्रुप की हर चीज के क्रिटिक हैं। हर किसी का अपना ओपिनियन होता है और हम में से कोई भी उस ओपिनियन को सामने नहीं रखता।

गौरतलब है कि करण जौहर हमेशा से ही अपनी राय को लेकर मुखर रहे हैं। कई बार उन्हें किसी न किसी वजह से ट्रोल भी किया गया है। इसके बावजूद भी वह बहुत ही समझदारी से हालात को संभालते हैं। फिलहाल करण जौहर द ट्रेटर्स में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। इस शो में कुल 20 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। इनमें से 13 कंटेस्टेंट अब एलिमिनेट हो चुके हैं, जबकि 7 फिनाले में पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here