Home व्यापार रेलवे तेज विद्युतीकरण से देश को ग्रीन फ्यूचर की ओर ले जाने...

रेलवे तेज विद्युतीकरण से देश को ग्रीन फ्यूचर की ओर ले जाने में कर रही मदद : पीएम मोदी

18
0

नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बताया कि कैसे भारतीय रेलवे तेज विद्युतीकरण के जरिए देश को ग्रीन फ्यूचर की ओर ले जाने में मदद कर रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, “विश्व पर्यावरण दिवस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैसे भारतीय रेलवे ग्रीन फ्यूचर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।”

प्रधानमंत्री कार्यालय की पोस्ट में आगे लिखा गया, “तेज विद्युतीकरण और क्लीन एनर्जी की ओर से बदलाव से रेलवे नेट जीरो उत्सर्जन की तरफ आगे बढ़ रही है।”

वैष्णव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लिखे आर्टिकल में लिखा, “हर बार जब आप अन्य साधनों की बजाय ट्रेन से यात्रा करना चुनते हैं, तो आप सिर्फ आराम या सुविधा नहीं चुन रहे होते हैं बल्कि आप एक स्वच्छ, ग्रीन भारत चुन रहे होते हैं। पिछले साल 700 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भारतीय रेल में यात्रा की। यह हमारी जीवन रेखा भी है और भविष्य के लिए एक ग्रीन प्रॉमिस भी है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘पंचामृत’ लक्ष्यों 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन के करीब ले जाने में मदद कर रही है। बहुआयामी दृष्टिकोण के माध्यम से रेलवे सड़क से रेल पर यातायात स्थानांतरित करके और संचालन में स्वच्छ और हरित ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करके इस लक्ष्य में योगदान दे रहा है। साथ ही ये कदम भारत को बड़े पैमाने पर अपनी अर्थव्यवस्था को डीकार्बोनाइज करने में मदद कर रहे हैं।

वैष्णव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय रेलवे के लिए नेट जीरो हासिल करने के लिए वर्ष 2030 का लक्ष्य दिया है। विद्युतीकरण में तेजी और सड़क से रेल की ओर बड़े पैमाने पर माल ढुलाई के कारण भारतीय रेलवे 2025 के भीतर ही नेट जीरो हासिल करने की राह पर है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “2014 से पहले के 60 सालों में भारतीय रेलवे ने 21,000 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया था। और पिछले 11 सालों में हमने 47,000 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया है। आज देश का 99 प्रतिशत ब्रॉड गेज नेटवर्क विद्युतीकृत है।”

वैष्णव ने बताया कि रेलवे स्टेशनों, फैक्टरियों और वर्कशॉप के लिए ग्रीन एनर्जी का उपयोग तेजी से बढ़ा रहा है। अब यह रेलगाड़ियों को चलाने के लिए अधिक ग्रीन एनर्जी प्राप्त करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह भारत को नेट जीरो लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।

–आईएएनएस

एबीएस/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here