Home खेल रोहित शर्मा का ही नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग का भी ये धाकड़...

रोहित शर्मा का ही नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग का भी ये धाकड़ रिकॉर्ड टूटकर बिखर जाएगा, ऋषभ पंत बन जाएंगे टेस्ट में बॉस

4
0

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा। अब तक इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम रही है। ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा। इन सबके बीच वह एक बेहतरीन रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए हैं।

ऋषभ पंत के पास सिक्सर किंग बनने का मौका

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं। ऋषभ पंत जब भी टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं तो यह तय है कि मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात होगी। ऋषभ पंत अब एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। दरअसल ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में कुल 86 छक्के लगाए हैं। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

पंत को लगाने होंगे इतने छक्के

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी भी मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 91 छक्के लगाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है। टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 88 छक्के लगाए हैं। अगर ऋषभ इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान 6 छक्के और लगा देते हैं तो वह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे। ऐसे में उनके पास भारत का सिक्सर किंग बनने का अच्छा मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here