Home मनोरंजन रौशन परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री The Roshans का ट्रेलर लॉन्च, इस दिन Netflix पर...

रौशन परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री The Roshans का ट्रेलर लॉन्च, इस दिन Netflix पर दस्तक देगी सीरीज

13
0

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – बॉलीवुड में कपूर, खान और रोशन परिवार की खूब चर्चा होती है। ऋतिक रोशन के परिवार ने भी हिंदी सिनेमा में काफी योगदान दिया है। रोशन परिवार की कहानी पर आधारित एक मोस्ट अवेटेड डॉक्यूमेंट्री सीरीज आने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई जाएगी। मेकर्स ने एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए एक दमदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। नेटफ्लिक्स की सीरीज The Roshans की मदद से दर्शक राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन के फिल्मी सफर को करीब से जान पाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स ने रोशन परिवार से जुड़े किस्से सुनाए। इसमें आशा भोसले, अनिल कपूर, शाहरुख खान, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल और रणबीर कपूर जैसे कई दिग्गज सितारों की झलक देखने को मिली। इन सभी को बात करते देख फैंस का डॉक्यूमेंट्री को लेकर एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है।


शाहरुख ने राजेश और राकेश की तुलना करण-अर्जुन से की

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान ने राजेश और राकेश की तुलना करण-अर्जुन से की। इतना ही नहीं उन्होंने रोशन परिवार के बारे में और भी कई दिलचस्प बातें कहीं। वहीं, रणबीर कपूर ने डेब्यू के बाद ऋतिक रोशन की तारीफ करते हुए उनके फिल्मी करियर को शानदार बताया। आशा भोसले ने रोशन परिवार की तारीफ करते हुए कहा, एक परिवार में चार बड़े कलाकार होना दुर्लभ है, लेकिन रोशन परिवार में ऐसा हुआ है।

.
नागरथ से रोशन सरनेम कैसे पड़ा?
ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक रोशन ने बताया कि उनका सरनेम नागरथ से रोशन होने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। उनके परिवार को रोशन सरनेम एक्टर के दादा रोशन लाल नागरथ की वजह से मिला। डॉक्यूमेंट्री में इसके पीछे की वजह बताई जाएगी। ट्रेलर रिलीज करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘संगीत, सिनेमा का जादू और यादगार पल। रोशन परिवार ने भारतीय सिनेमा में अपने सफर की दिल को छू लेने वाली कहानी बताई।’

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”The Roshans | Official Trailer | Rakesh Roshan, Rajesh Roshan, Hrithik Roshan | Netflix India” width=”695″>
कब रिलीज होगी द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री?
ऋतिक रोशन के परिवार की दिलचस्प कहानी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह सीरीज चार भागों में रिलीज होने वाली है। अगर आप ऋतिक के परिवार से जुड़ी अनसुनी कहानियों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे 17 जनवरी को ओटीटी पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here