Home खेल लखनऊ में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच, फैंस को अभिषेक...

लखनऊ में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच, फैंस को अभिषेक शर्मा से उम्मीदें

1
0

लखनऊ, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को इकाना स्टेडियम में टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। फैंस को इस मुकाबले में भारत के जीतने की उम्मीद है। फैंस खासतौर पर अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी देखने स्टेडियम में पहुंचे हैं।

इस मुकाबले को देखने स्टेडियम पहुंची एक महिला फैन ने आईएएनएस से कहा, “हमें उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतेगा। मैं अभिषेक शर्मा की फैन हूं। वह काफी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। निश्चित रूप से भारत सीरीज में अपनी बढ़त को मजबूत करेगा।”

क्रिकेट फैन सुधीर चौधरी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करेगा। हमें सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीद है। अगर सलामी बल्लेबाज हमें मजबूत शुरुआत दिलाते हैं, तो हम विशाल स्कोर खड़ा कर सकते हैं। ये एक शानदार टीम है।”

एक महिला प्रशंसक ने कहा, “मैं सूर्यकुमार यादव की फैन हूं। मैं अभिषेक शर्मा को भी खेलते देखने आई हूं। उनसे इस सीरीज में काफी उम्मीदें हैं। यकीनन भारत इस मैच को अपने नाम करेगा।”

एक फैन ने कहा, “मैं काफी दूर से इस मैच को देखने आया हूं। साउथ अफ्रीका बेहद मजबूत टीम है, लेकिन इस मैच को भारत ही जीतेगा। साउथ अफ्रीकी कप्तान वन-मैन आर्मी के समान हैं। उनके खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को खास रणनीति के साथ उतरना होगा। उन्हें रन बनाने से रोकना होगा, जो टी20 जैसे फॉर्मेट में बेहद कठिन है।”

भारतीय टीम इस समय 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), देवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन, डेविड मिलर, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, टोनी डी जोरजी, लूथो सिपामला, क्वेना मफाका।

–आईएएनएस

आरएसजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here