Home खेल लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट… LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी ने...

लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट… LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी ने रचा इतिहास, मालिक संजीव गोयनका ने किया वीडियो शेयर तो हो गया वायरल

7
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। आईपीएल 2025 में अपनी धारदार गेंदबाजी और अनोखे सेलिब्रेशन के कारण सुर्खियों में आए लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बार वह किसी आईपीएल मुकाबले में नहीं, बल्कि एक लोकल टी-20 मैच में कमाल करते नजर आए। राठी ने इस मुकाबले में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट झटककर इतिहास रच दिया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस उनके इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पांच गेंदों में पांच शिकार!

टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट यानी हैट्रिक को ही बहुत बड़ी उपलब्धि माना जाता है, लेकिन दिग्वेश राठी ने उससे दो कदम आगे बढ़ते हुए लगातार पांच गेंदों में पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इस तरह का कारनामा क्रिकेट इतिहास में बहुत ही कम देखने को मिलता है, खासकर टी20 जैसे फॉर्मेट में जहां बल्लेबाज हावी रहते हैं। मैच के दौरान दिग्वेश राठी ने अपनी स्पिन का ऐसा जादू चलाया कि विरोधी टीम एकदम असहाय नजर आई। उनकी गेंदबाजी में न केवल विविधता थी, बल्कि हर विकेट के बाद उनका सेलिब्रेशन भी फैंस को खूब भाया।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

मैच का वीडियो किसी दर्शक ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई। फैंस न सिर्फ दिग्वेश की गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और जश्न के अंदाज को भी पसंद कर रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर राठी के नाम की चर्चा जोरों पर है। कई पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट पेजों ने भी उनकी गेंदबाजी को सराहा है।

आईपीएल 2025 में भी किया था प्रभावित

बता दें कि दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में विकेट निकाले थे। उनकी लेग स्पिन और गुगली की मिक्सिंग से बड़े-बड़े बल्लेबाज चकमा खा गए थे। इसके अलावा, विकेट लेने के बाद उनका खास सेलिब्रेशन स्टाइल – जिसमें वह ‘आकाश की ओर दोनों हाथ फैलाकर दौड़ते’ – काफी मशहूर हुआ था।

भविष्य में टीम इंडिया की उम्मीद?

इस तरह के प्रदर्शन के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि क्या दिग्वेश राठी जल्द ही टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं? अगर वह इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो चयनकर्ताओं की नजर उन पर जरूर जाएगी। टी-20 क्रिकेट में भारत को ऐसे ही स्पिनर्स की जरूरत है जो न केवल विकेट निकाल सकें बल्कि मैच का रुख पलटने की क्षमता भी रखते हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here