Home मनोरंजन लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता का निधन, पति महेश भूपति संग...

लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता का निधन, पति महेश भूपति संग अंतिम संस्कार में शामिल हुईं एक्ट्रेस

7
0

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन हो गया है, जिससे फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। लारा शनिवार सुबह अपने पति टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ मुंबई में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आईं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस न सिर्फ उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, बल्कि इस कठिन समय में लारा को हिम्मत भी बंधा रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

लारा के पिता वायुसेना में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत्त थे। उनके सम्मान और समर्पण को याद करते हुए लोग उन्हें नमन कर रहे हैं।

गत 12 मई को एक्ट्रेस ने अपने पिता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। यह तारीख लारा के लिए बेहद खास है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि 12 मई का दिन उनकी जिंदगी के दो बेहद खास पलों से संबंधित है। इस दिन उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब मिला था और इसी दिन उनके पापा का जन्मदिन भी आता है।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लारा ने कैप्शन में लिखा, “कल भावनाओं के उतार-चढ़ाव से भरा दिन था… 12 मई… मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन! सिर्फ मेरे पिताजी का जन्मदिन ही नहीं, बल्कि 25 साल पहले इसी दिन मैंने मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता था! समय बहुत तेजी से आगे निकल जाता है। कल मैंने अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर पूजा की। मैं जानती हूं कि यह जीवन बहुत नाजुक है, तो यूनिवर्स ने हमें जो भी उपहार दिया है, उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर उसके लिए आभारी होना जरूरी है। पिछले 25 वर्षों से आपके प्यार और साथ के लिए धन्यवाद।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो लारा जल्द ही फिल्म ‘वेलकम’ के तीसरे पार्ट ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिशा पटानी, रवीना टंडन, फरदीन खान समेत अन्य स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here