Home मनोरंजन ‘लॉगआउट’ में बाबिल के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा :...

‘लॉगआउट’ में बाबिल के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा : रसिका दुग्गल

1
0

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री रसिका दुग्गल बहुप्रतीक्षित ड्रामा ‘लॉगआउट’ में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। रसिका ने बताया कि बाबिल के साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा।

रसिका ने बताया, “बाबिल के साथ काम करने का अनुभव खास रहा। वह दिलचस्प अभिनेता हैं और उन्हें काम में अपना सर्वश्रेष्ठ देते देखना दिल को छू लेने वाला था।”

उन्होंने कहा, “मैं पहली बार बाबिल से तब मिली थी, जब मैंने उनके पिता इरफान के साथ ‘किस्सा’ में काम किया था। अपने करियर की शुरुआत में इरफान के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और बाबिल के करियर की शुरुआत में उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास है। यह एक चक्र की तरह लगा।”

अभिनेत्री ने ‘लॉगआउट’ की टीम के बारे में कहा, “मैंने पहले भी निर्देशक अमित गोलानी, लेखक बिस्वपति सरकार, क्रिएटिव प्रोड्यूसर समीर सक्सेना के साथ काम किया है। वे बेहद प्रतिभाशाली हैं। मैं ‘किस्सा’ के माध्यम से उस जुड़ाव को फिर से अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं।”

अमित गोलानी के निर्देशन में बनी ‘लॉगआउट’ की कहानी को बिस्वपति सरकार ने लिखा है। बाबिल और रसिका दुग्गल के साथ इस प्रोजेक्ट में निमिशा नायर और गंधर्व दीवान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

पोशम पा पिक्चर्स के सहयोग से डिजिटल 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ‘लॉगआउट’ का निर्माण किया है।

यह भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न 2024 और रिवर टू रिवर फ्लोरेंस भारतीय फिल्म महोत्सव 2024 के साथ ही अन्य कई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है, जिसमें इसे खूब सराहना मिली।

निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया था। ‘लॉगआउट’ का प्रीमियर 18 अप्रैल को जी5 पर होगा।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here