Home खेल लॉर्ड्स में 34 साल के दिग्गज का हैरतअंगेज कारनामा, राहुल द्रविड़ के...

लॉर्ड्स में 34 साल के दिग्गज का हैरतअंगेज कारनामा, राहुल द्रविड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड का किया The End

3
0

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी क्रिकेटर जो रूट ने इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज थी। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर 210 कैच लिए थे। वहीं, रूट द्वारा बतौर फील्डर लिए गए कैचों की संख्या अब 211 हो गई है।

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है। 48 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में 205 कैच लिए हैं। उनके बाद चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं। कैलिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लेने की उपलब्धि है।

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का नाम भी शीर्ष पांच में आता है। खबर लिखे जाने तक, उन्होंने कंगारू टीम के लिए 118 टेस्ट मैच खेलते हुए 210 पारियों में 200 कैच लिए हैं। 36 वर्षीय स्मिथ के पास भविष्य में रूट को पछाड़ने का मौका है।

टेस्ट क्रिकेट में बतौर क्षेत्ररक्षक सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले दुनिया के शीर्ष पाँच खिलाड़ी

211 – जो रूट – इंग्लैंड

210 – राहुल द्रविड़ – भारत

205 – महेला जयवर्धने – श्रीलंका

200 – जैक्स कैलिस – दक्षिण अफ्रीका

200 – स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया

रूट ने करुण नायर का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ करुण नायर का कैच लेकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड की टीम की ओर से पारी का 21वाँ ओवर कप्तान बेन स्टोक्स ने फेंका। जहाँ नायर अपने ओवर की दूसरी गेंद को बचाने में नाकाम रहे।

नतीजा यह हुआ कि गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर पहली स्लिप में रूट की ओर चली गई, जहाँ इंग्लैंड के इस दिग्गज ने छलांग लगाकर एक हाथ से गेंद को लपककर सबको चौंका दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here