Home मनोरंजन वन नाइट स्टैंड से मशहूर एक्ट्रेस कुब्रा सैत को मिला लाइफ टाइम...

वन नाइट स्टैंड से मशहूर एक्ट्रेस कुब्रा सैत को मिला लाइफ टाइम लेसन, चुप-चाप करवाया एबॉर्शन

20
0

‘सेक्रेड गेम्स’ फेम एक्ट्रेस कुबरा सैत ने एक ऐसी गलती कर दी थी, जिसका खामियाजा उन्हें काफी भुगतना पड़ा। अब एक्ट्रेस ने खुद उस गलती को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कुबरा सैत ने कबूल किया है कि उसने एक रात संबंध बनाया था और उसके बाद वह गर्भवती हो गई। बिना शादी के गर्भवती होने के बाद अभिनेत्री को अकेले जाकर गर्भपात करवाना पड़ा। इसके बाद वह अपनी सहेली के गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगी।

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>

कुबरा सैत को इस गलती से जीवन भर का सबक मिला। हाल ही में एक साक्षात्कार में कुबरा सैत ने खुलासा किया है कि गर्भपात का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ा है। अभिनेत्री का कहना है कि उस समय वह काफी कमजोर महसूस कर रही थीं। उस समय कुबरा सैत को ऐसा महसूस हुआ जैसे उसमें बिलकुल भी ताकत नहीं है। वह खालीपन महसूस कर रही थी और उसे लग रहा था कि वह इसकी हकदार नहीं है। हालांकि बाद में कुबरा को एहसास हुआ कि उन्होंने अपने लिए सही फैसला लिया था और वह इसका सम्मान करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here