Home मनोरंजन विग्नेश शिवन ने नयनतारा को दी शादी की 11वीं सालगिरह पर बधाई,...

विग्नेश शिवन ने नयनतारा को दी शादी की 11वीं सालगिरह पर बधाई, बोले- ‘हैप्पी एनिवर्सरी मेरी थंगमी’

8
0

मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। साउथ इंडियन सिनेमा के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक नयनतारा और विग्नेश शिवन ने अपनी शादी की 11वीं सालगिरह खास अंदाज में मनाई। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे संदेश और खूबसूरत यादें साझा की।

विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नयनतारा और अपने जुड़वां बेटों, उइर और उलग के साथ साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। बच्चे साइडकार में बैठकर मस्ती करते नजर आए।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विग्नेश शिवन ने अपने बच्चों का नाम लिखते हुए कैप्शन दिया, “ईश्वर और सभी का आशीर्वाद है कि मुझे प्यार से भरा जीवन मिला। मेरी थंगम नयनतारा को हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी। 11 साल का साथ!”

नयनतारा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति और बच्चों के साथ प्यारी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, “आप अक्सर सोचते हैं कि कौन ज्यादा प्यार करता है, लेकिन इसका जवाब नहीं मिलता। तुम वही हो, जिसे मेरी आत्मा ने चुना। हम दो से चार हुए और इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। तुमने मुझे सच्चा प्यार करना सिखाया। हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर!”

उनकी पोस्ट पर प्रशंसक भी जमकर कमेंट करते नजर आए। कमेंट सेक्शन में बधाई देते हुए एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों को शुभकामनाएं।”

दूसरे ने लिखा, “11 साल साथ-साथ, बधाई।”

तीसरे ने उनकी तस्वीरों की तारीफ करते हुए लिखा, “आप लोगों की परफेक्ट पिक्चर।”

नयनतारा और विग्नेश की मुलाकात साल 2015 में फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सेट पर हुई थी, जिसे विग्नेश ने निर्देशित किया था। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे और साल 2016 में अपनी शादी रजिस्टर करवाई, लेकिन इसे 6 साल तक गुप्त रखा। जून 2022 में दोनों ने पारंपरिक दक्षिण भारतीय अंदाज में शादी की। अक्टूबर 2022 में सरोगेसी के जरिए नयनतारा और विग्नेश जुड़वां बेटों के माता-पिता बने।

–आईएएनएस

एमटी/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here