क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की लोकप्रियता दुनिया भर में है, इससे पाकिस्तान भी अछूता नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में विराट कोहली के नाम गूंज सुनाई दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैल रहा है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की धरती पर खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच कराची में शुक्रवार को खेला गया।
Champions Trophy के फाइनल को लेकर हो गई भविष्यवाणी, खिताबी मैच में भारत का सामना होगा इस टीम से
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान को हार मिली। फाइनल मैच के दौरान एक स्टेडियम के बाहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में काफी फैंस नजर आ रहे हैं, जो विराट कोहली जिंदाबाद के लगातार नारे लगा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में फैंस को कहते हुए सुना जा सकता है कि विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं।
WPL 2025 के पहले मैच में धमाकेदार जीत के साथ RCB ने रचा इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली के साथ-साथ आरसीबी के नाम भी लिया जा रहा है। बता दें कि आईपीएल टीम आरसीबी के लिए विराट कोहली लंबे वक्त से खेल रहे हैं। वह शुरुआत से ही इस टीम का हिस्सा हैं। जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन तो पाकिस्तान की मेजबानी में होना है, लेकिन टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क का दौरा इस टूर्नामेंट के लिए नहीं करने जा रही है।
रोहित एंड कंपनी सावधान, Champions Trophy 2025 में ये 3 टीमें भारत के लिए बनेंगी खतरा
बता दें कि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणओं का हवाला देकर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इस वजह से टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला देखने को मिलेगा।
Fans chant ‘Kohli, Kohli’ and ‘RCB, RCB’ outside Karachi Stadium in Pakistan. pic.twitter.com/nTQ7r8bK4A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 14, 2025