Home मनोरंजन विवादों के बीच दिलजीत ने दिया ‘बॉर्डर 2’ पर बड़ा अपडेट, यूजर्स...

विवादों के बीच दिलजीत ने दिया ‘बॉर्डर 2’ पर बड़ा अपडेट, यूजर्स बोले- ‘कईयों को लगी मिर्ची’

4
0

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पिछले कुछ समय से उनके बारे में फैलाई जा रही सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। खास तौर पर ‘सरदार जी 3’ विवाद के बाद लोग दावा कर रहे थे कि दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया गया है और फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है, लेकिन अब दिलजीत ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर साफ किया है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बस ‘बॉर्डर 2’ लिखा है।

क्या था विवाद?

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दरअसल, जब से दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर को कास्ट किया गया, तब से सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसके खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे यह नाराजगी इस हद तक पहुंच गई कि लोगों ने दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से हटाने और इसकी शूटिंग रोकने की मांग तक कर दी।

विदेशों में धूम मचा रही है ‘सरदार जी 3’

बता दें कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने विदेशों में शानदार कमाई की है। दिलजीत ने बुधवार को एक पोस्ट में बताया कि फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। यहां तक ​​कि पाकिस्तान में भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here