टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ 4 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। हालांकि, ओपनिंग डे के मुकाबले टाइगर की इस फिल्म ने कम कमाई की है। इसके बाद भी टाइगर की फिल्म ने तीन दिनों में 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्ट में इस साल रिलीज़ हुई कई चर्चित फिल्में भी शामिल हैं। वहीं, टाइगर की फिल्म ने भले ही 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हो, लेकिन यह अभी तक ‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ के आस-पास भी नहीं पहुँच पाई है। आइए जानते हैं अब तक किन फिल्मों ने तोड़े रिकॉर्ड?
‘बागी 4’ ने किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर की फिल्म ने तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई की। इन आंकड़ों के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने तीन दिनों में 31.25 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। कमाई के मामले में यह फिल्म 5 फिल्मों से आगे निकल गई है। इनमें विक्रांत मैसी की ‘आँखों की गुस्ताखियाँ’, शाहिद कपूर की ‘देवा’, राजकुमार राव की ‘मलिक’, सारा अली खान की ‘मेट्रो इन दिनों’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ शामिल हैं।
फिल्मों ने कितनी कमाई की?
टाइगर द्वारा पछाड़ी गई 5 फिल्मों की कमाई की बात करें तो ‘आँखों की गुस्ताखियाँ’ ने तीन दिनों में 1.3 करोड़, ‘देवा’ ने 19.15 करोड़, ‘मलिक’ ने 14.25 करोड़, ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 16.75 करोड़ और ‘द डिप्लोमैट’ ने 13.3 करोड़ की कमाई की। टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ इन फिल्मों की कमाई के आंकड़ों से काफी पीछे है।
‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ का कलेक्शन
मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ की कमाई की बात करें तो फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 11 दिन हो चुके हैं। वहीं, इस फिल्म ने अब तक 82.6 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म पहले दिन केवल मलयालम में रिलीज हुई थी। इसके बाद अब यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज हो गई है। पहले दिन जहां फिल्म ने मलयालम में 2.7 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, 11वें दिन इस फिल्म ने चारों भाषाओं को मिलाकर 10.25 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ की कमाई के करीब पहुंचने से अभी काफी दूर है।