Home मनोरंजन वेव्स ओटीटी पर ‘सरपंच साहब’ का प्रीमियर करेंगे सोनाली-सोनू सूद

वेव्स ओटीटी पर ‘सरपंच साहब’ का प्रीमियर करेंगे सोनाली-सोनू सूद

2
0

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता से निर्माता बने सोनू सूद, निर्माता सोनाली सूद के साथ मिलकर ओटीटी स्पेस में ‘सरपंच साहब’ के साथ धूम मचाने को तैयार हैं। ‘सरपंच साहब’ 30 अप्रैल को वेव्स ओटीटी पर शुरू होने वाला एक मजेदार राजनीतिक ड्रामा है।

ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर सेट ‘सरपंच साहब’ सात भाग में बनी सीरीज है, जो विरासत, विद्रोह और सुधार के विषयों पर आधारित है। इसका निर्देशन शाहिद खान ने किया है, जो सह-निर्माता भी हैं।

सीरीज में अभिनेता विनीत कुमार, सुनीता राजवर, पंकज झा, अनुज सिंह ढाका, युक्ति कपूर, नीरज सूद और विजय पांडे जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

रामपुरा नामक काल्पनिक गांव में सेट ‘सरपंच साहब’ कॉलेज से निकले युवक संजू की कहानी को पर्दे पर उतारती है, जिसमें वह भ्रष्ट ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह की राजनीति की दुनिया में उलझ जाता है। मामला गंभीर तब हो जाता है, जब संजू धीरे-धीरे उस दुनिया में और भी उलझने लगता है।

लेखक और निर्देशक शाहिद खान ने कहा, “सरपंच साहब के साथ हम एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जो राजनीति को उसके मानवीय मूल तक ले जाती है। सोनू और सोनाली सूद के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा। हम दर्शकों को वेव्स ओटीटी पर शानदार अनुभव देने के लिए उत्साहित हैं।”

निर्माता सोनाली सूद ने बताया, “हम ऐसी कहानियों में विश्वास करते हैं, जो प्रेरणा देती हैं और आपके विचारों को आकार देती हैं।”

सोनू सूद ने कहा, ” ‘सरपंच साहब’ सही के लिए लड़ने की कहानी है। यह मुश्किल परिस्थितियों में लड़ने के बारे में है। ‘सरपंच साहब’ इसी साल 30 अप्रैल को वेव्स ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू ने इस साल रिलीज फिल्म ‘फतेह’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। यह फिल्म साइबर क्राइम की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें सोनू एक रिटायर्ड अधिकारी की भूमिका में हैं, जो साइबर क्राइम के बड़े नेटवर्क को खत्म करने के मिशन पर है।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here