Home मनोरंजन वेव्स 2025: क्रिएटिव टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट का ऐलान, अश्विनी वैष्णव बोले- ‘आईआईटी-आईआईएम की...

वेव्स 2025: क्रिएटिव टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट का ऐलान, अश्विनी वैष्णव बोले- ‘आईआईटी-आईआईएम की तर्ज पर होगा निर्माण’

2
0

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वेव्स में सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी की स्थापना की जानकारी दी। यह भारत के क्रिएटिव और डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह देश में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा। इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दर्जे पर विकसित करने का लक्ष्य है।

एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी सेक्टर के एक राष्ट्रीय केंद्र के तौर पर काम शुरू हो चुका है और आईआईसीटी पाठ्यक्रमों के लिए सरकार ने एनवीडिया, गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, स्टार इंडिया और एडोब जैसी कंपनियों से गठबंधन किया है।

आईआईसीटी की स्थापना सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एफआईसीसीआई और सीआईआई के साथ की है। संस्थान का उद्देश्य प्रतिभाओं को मंच देना और स्टार्टअप के लिए काम करना है। इसके साथ ही एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी के क्षेत्र में वैश्विक मानकों के अनुरूप काम करना है।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी की बिल्डिंग, पेडर रोड, मुंबई में स्थित है। इसमें गेमिंग लैब, एनिमेशन लैब, एडिट और साउंड सूट, वर्चुअल प्रोडक्शन सेटअप, इमर्सिव स्टूडियो, एक प्रीव्यू थिएटर समेत कई स्मार्ट क्लासरूम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।

वहीं, प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में गोरेगांव के फिल्म सिटी में 10 एकड़ का परिसर विकसित किया जाएगा, जिससे संस्थान की क्षमताओं और पहुंच का और विस्तार होगा। आने वाले वर्षों में सरकार देश भर में इसे बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय केंद्र भी खोलने की योजना बना रही है। इससे उन युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, जो क्रिएटिव क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

वेव्स 2025 का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से भारत की रचनात्मक और मीडिया अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। वेव्स मीडिया और मनोरंजन जगत में चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख मंच है, जिसमें ग्लोबल लीडर्स, तकनीकी दिग्गज, निर्माता और निवेशक, एक्टर्स, मीडिया के भविष्य को आकार देने वाली हस्तियां मंच पर नजर आईं।

इससे पहले हाल ही में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि सरकार इवेंट वेव्स में क्रिएटर्स की इकोनॉमी के लिए एक अरब डॉलर का फंड बनाएगी। इस कार्यक्रम में क्रिएटर्स कम्युनिटी को हाई-वैल्यू कंटेंट बनाने के लिए एक मंच मिलेगा।

मुंबई में आयोजित वेव्स में अनुपम खेर, एसएस राजामौली, अनिल कपूर, शाहरुख खान, चिरंजीवी, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, रजनीकांत, एआर रहमान, सोहा अली खान समेत अन्य सितारे नजर आए।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here