Home व्यापार वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कोई कमी नहीं : केंद्रीय मंत्री...

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कोई कमी नहीं : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

15
0

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि इस समय विश्वभर में कच्चे तेल की कोई कमी नहीं है।

अपनी बात पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “पहले भारत 27 देशों से कच्चा तेल खरीदता था, जो अब बढ़कर 39 देश हो गए हैं। कुछ महीने पहले हमें अर्जेंटीना से एक खेप मिली, जिससे अब कुल 40 देशों से कच्चे तेल की खरीद हो गई है। इस समय वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कोई कमी नहीं है।”

केंद्रीय मंत्री पुरी ने आगे कहा कि वेस्टर्न हेमिस्फीयर से भी और तेल आ रहा है।

उन्होंने कहा, “हाल ही में मैंने ब्राजील का उदाहरण दिया। इसके अलावा, यूएस जहां पहले 13 मिलियन बैरल कच्चा तेल एक दिन में उत्पादित हो रहा था, अब 1.6 मिलियन बैरल अतिरिक्त तेल उत्पादित किया जाएगा। हमें केवल अभी धैर्य रखने की जरूरत है। तेल की कोई कमी नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “जैसा कि पहले भी बताया गया था कि कच्चे तेल का दाम कम हुआ है। हाल ही में जब मैं पत्रकारों से मिला था तो यह दर 61.80 के आसपास आ गई थी। अगर यह कीमत 61 से 65 भी हो जाती है तो ऑयल मार्केटिंग कंपनी के पास समायोजन करने के लिए कुछ गुंजाइश होगी।”

इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 27 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “टैरिफ को लेकर सबसे पहले यही समझने की जरूरत है कि टैरिफ होता क्या है। टैरिफ एक प्रक्रिया होती है। जब एक देश दूसरे पर टैरिफ लगाता है तो इसका दूसरे देश पर अलग-अलग तरीकों से प्रभाव देखने को मिलता है। यह प्रभाव दूसरे देश के राजस्व पर भी देखा जाता है। अभी केवल यह प्रक्रिया शुरू हुई है, इसलिए हमें सब्र बनाए रखने की जरूरत है।”

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here