Home खेल वो 5 टेस्ट मैच जब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खर्च किए...

वो 5 टेस्ट मैच जब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खर्च किए 500 से ज्यादा रन

1
0

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही। टेस्ट मैच के ड्रॉ होने का सबसे बड़ा कारण टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी रही। इंग्लैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया केवल 358 रन ही बना पाई। ऐसे में आइए जानते हैं उन पाँच मौकों के बारे में जब भारतीय गेंदबाजों ने एक पारी में 500 या उससे ज़्यादा रन दिए।

भारत बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम टेस्ट मैच 2011

साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 710 रन बनाकर घोषित कर दी थी। यह भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर में से एक है।

भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट 2025

मौजूदा इंग्लैंड दौरे में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों का हाल बुरा रहा। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लगभग 10 सालों में यह पहली बार था जब भारतीय गेंदबाजों ने विदेशी धरती पर 500 से ज़्यादा रन दिए।

भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई टेस्ट मैच 2021

भारत के खिलाफ, इंग्लैंड की टीम ने साल 2021 में अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ काफी महंगे भी रहे। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने इस मैच में दोहरा शतक लगाया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी टेस्ट मैच 2015

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई थी। सिडनी टेस्ट मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 572 रनों पर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाए थे।

भारत बनाम इंग्लैंड, राजकोट टेस्ट मैच 2016
जब इंग्लैंड की टीम 2016 में भारत आई थी, तब राजकोट में भी एक टेस्ट मैच खेला गया था। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने दमदार प्रदर्शन किया और अपनी पहली पारी में 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here