Home मनोरंजन शादी की तीसरी सालगिरह पर निधि झा ने पति संग शेयर की...

शादी की तीसरी सालगिरह पर निधि झा ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बोलीं- ‘मैं आपके बिना अधूरी हूं’

8
0

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। भोजपुरी इंडस्ट्री ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसके पीछे भोजपुरी कलाकारों की मेहनत है। इन कलाकारों के चाहने वालों की संख्या किसी बॉलीवुड स्टार की फैन फॉलोइंग से कम नहीं है। भोजपुरी सिनेमा की जब भी बात होती है, ‘लूलिया गर्ल’ निधि झा का जिक्र जरूर होता है। फिल्म हो या सोशल मीडिया पोस्ट, फैंस उनसे जुड़ी सभी जानकारी के लिए उत्साहित रहते हैं। निधि झा आज शादी की तीसरी सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने पति यश कुमार के लिए बेहद प्यारा नोट लिखा और कहा- ‘मैं आपके बिना अधूरी हूं’

निधि ने अपने इंस्टाग्राम पर पति यश संग रोमांटिक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की ओर प्यार से देख रहे हैं।

फोटो को शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन में लिखा- “जब मैं अपनी जिंदगी की राहों को देखती हूं, तो सबसे खूबसूरत मोड़ वो लगता है जब आप मेरी दुनिया में आए। आप सिर्फ मेरे पति नहीं हैं, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरी सबसे बड़ी ताकत और मेरी हर दुआ का जवाब हैं। आपके साथ हर दिन एक नई शुरुआत जैसी लगती है। आपकी मुस्कान मेरे हर दर्द की दवा है और आपकी बांहों में मुझे वो सुकून मिलता है जो पूरे जहान में कहीं नहीं। कई बार सोचती हूं, क्या मैं सच में इतनी किस्मतवाली हूं कि मुझे आपका साथ मिला? आपके साथ हर लम्हा ऐसा है जैसे खुदा ने मेरी झोली में खुशियां भर दी हों।”

उन्होंने नोट में आगे लिखा, “आपका प्यार मुझे पूरा करता है, आपके बिना मैं अधूरी हूं। आपके साथ मैं एक कहानी बन गई हूं, जिसमें प्यार है, अपनापन है और एक ऐसा रिश्ता है जो हर तूफान से लड़ सकता है। आज हमारी शादी की तीसरी सालगिरह है, लेकिन आपके साथ तो हर दिन एक जश्न जैसा लगता है। शुक्रिया मेरी जिंदगी बनने के लिए। आप जैसा पति पाकर मैं सचमुच बहुत खुशनसीब हूं। शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे पतिदेव। आई लव यू।”

निधि झा ने भोजपुरी एक्टर यश कुमार से 2 मई 2020 में शादी की थी और शादी के डेढ़ साल बाद 30 अप्रैल 2022 को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम शिवाय रखा।

–आईएएनएस

पीके/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here