Home मनोरंजन शादी के डेढ़ साल बाद तापसी पन्नू ने निभाई पारंपरिक गोदभराई रस्म,...

शादी के डेढ़ साल बाद तापसी पन्नू ने निभाई पारंपरिक गोदभराई रस्म, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पल

1
0

तापसी पन्नू एक प्रतिभाशाली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। अपने अब तक के करियर में उन्होंने पिंक, थप्पड़, नाम शबाना, मुल्क, मिशन मंगल, हसीन दिलरुबा और डोंकी जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं। अभिनेत्री सामाजिक कार्य भी करती हैं। कुछ समय पहले, अभिनेत्री ने नन्ही फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट के तहत 100 लड़कियों को गोद लिया था। हाल ही में, वह अपने पति मासिआस बो के साथ इस एनजीओ में पहुँची थीं। इस दौरान न केवल उनका भव्य स्वागत किया गया, बल्कि उनकी शादी के डेढ़ साल बाद यहाँ गोद भराई की रस्म भी हुई। अभिनेत्री ने इसका वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

शादी के डेढ़ साल बाद तापसी पन्नू की गोद भराई

बता दें कि तापसी पन्नू ने मार्च 2024 में पूर्व डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मथियास बो के साथ उदयपुर में गुपचुप शादी की थी। वहीं, अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नन्ही कली प्रोजेक्ट के दौरे का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एनजीओ की महिलाएं तापसी और उनके पति मथियास के साथ एक खास रस्म निभाती नजर आ रही हैं।

वीडियो में तापसी और मथियास एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, ‘नहीं कली’ प्रोजेक्ट की अन्य लड़कियां और महिलाएं तापसी को घेरे हुए हैं और उनके साथ एक रस्म निभा रही हैं। वीडियो में तापसी सिर पर दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं। इस दौरान कुछ महिलाएं अभिनेत्री और उनके पति मथियास को गेंदे के फूलों की माला पहनाती नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ महिलाएं फल, मिठाइयाँ और अन्य उपहार लेकर तापसी की गोद में डालती नजर आ रही हैं।

अगर आप कुछ अच्छा करना चाहते हैं, तो बदले में आपको भी अच्छा ही मिलता है

इसी वीडियो के साथ तापसी ने एक वॉइसओवर भी दिया है जिसमें वह कहती हैं, “हालांकि मैं और मैथियस इन लड़कियों और उनके परिवारों से कई सालों से जुड़े हुए हैं… लेकिन यह ट्रिप बेहद खास थी। दरअसल, मैथियस और मुझे इस बात का एहसास ही नहीं था कि शादी के बाद हम पहली बार अपनी बच्चियों से मिलने गए थे। एक बहुत ही प्यारी रस्म निभाई गई जो एक लड़की के साथ तब होती है जब वह शादी के बाद पहली बार अपने घर वापस आती है। अगर आप कुछ अच्छा करना चाहते हैं, तो बदले में, जाने-अनजाने, आपके साथ बहुत कुछ अच्छा होता है। मैं ढेर सारा आशीर्वाद ले रही हूँ।”

तापसी की शादी और वर्कफ्रंट

बता दें कि तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस से मार्च 2024 में शादी की थी। यह शादी उदयपुर में बेहद गुपचुप तरीके से हुई थी। उनकी शादी की खबर ने सभी को चौंका दिया था। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी आखिरी बार ‘फिर आई हसीन’ में नजर आई थीं। ‘दिलरुबा’ में सनी कौशल और विक्रांत मैसी भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here