Home मनोरंजन शादी के 22 साल बाद हुआ तलाक…जानें उस सिंगर के बारे में...

शादी के 22 साल बाद हुआ तलाक…जानें उस सिंगर के बारे में जो है 1,300 से ज्यादा गाने गाने वाला ‘सुरों का बादशाह’

1
0

हिंदी सिनेमा के कई ऐसे गायक और अभिनेता हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और दुनिया में एक जाना-माना नाम बन गए। हिमेश रेशमिया भी एक ऐसा ही नाम हैं जिन्होंने अपनी आवाज़ से हमेशा लोगों के दिलों पर जादू चलाया है। 23 जुलाई को हिमेश रेशमिया का जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम आपको उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं…

22 साल की उम्र में हिमेश ने की थी शादी

View this post on Instagram

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

हिमेश रेशमिया बचपन से ही अपने काम को लेकर काफी गंभीर थे। हिमेश आजकल एक जाना-माना नाम बन गए हैं। हिमेश का जन्म 23 जुलाई 1973 को हुआ था। हिमेश ने टीवी से शुरुआत की और उन्होंने टीवी शोज़ में टाइटल ट्रैक भी दिए। इसके बाद हिमेश धीरे-धीरे अपनी प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ते गए। जब हिमेश सिर्फ़ 22 साल के थे, तब उन्होंने कोमल से शादी कर ली।

22 साल बाद पत्नी से तलाक

हिमेश को इस शादी से एक बेटा भी हुआ, लेकिन 12 सितंबर 2017 को खबर आई कि रेशमिया और कोमल आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं और दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी है। 2018 में हिमेश की ज़िंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी और 11 मई को उन्होंने अभिनेत्री सोनिया कपूर से शादी कर ली। हिमेश के जीवन में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहे, लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कैप मेनिया टूर

हिमेश के पिता का 18 सितंबर, 2024 को निधन हो गया। 87 साल की उम्र में हिमेश के पिता ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हाल ही में हिमेश दिल्ली में अपने शो को लेकर सुर्खियों में थे। हिमेश ने कैप मेनिया टूर के तहत इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में परफॉर्म किया। हिमेश के शो में बड़ी संख्या में प्रशंसक शामिल हुए और गायक के कॉन्सर्ट का आनंद लिया। हिमेश का अपना एक फैनबेस है, जो आज भी उनकी आवाज़ को उतना ही प्यार देता है जितना सालों पहले मिलता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here