Home मनोरंजन संगीतकार तनिष्क बागची ने सैय्यारा की रिकॉर्डिंग के दौरान बाहर निकल जाने...

संगीतकार तनिष्क बागची ने सैय्यारा की रिकॉर्डिंग के दौरान बाहर निकल जाने को कहा था : मोहित सूरी

10
0

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। अपनी आगामी फिल्म ‘सैय्यारा’ की रिलीज का इंतजार कर रहे निर्देशक मोहित सूरी ने बताया है कि गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान संगीतकार तनिष्क बागची ने उन्हें ‘गेट आउट’ कह दिया था।

निर्देशक मोहित सूरी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि कश्मीर के नवोदित गायकों फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी की रिकॉर्डिंग के पीछे क्या-क्या हुआ था।

मोहित ने कहा, “जब तक मैं वहां था, रिकॉर्डिंग और जैमिंग सेशन बहुत गंभीर हुआ करते थे। उसके बाद, उन्होंने क्या किया? मुझे नहीं पता। उन्होंने मुझे रिकॉर्डिंग सेशन छोड़ने के लिए कहा।”

निर्देशक ने बताया कि सभी कमरे में बैठे थे। इस दौरान तनिष्क ने उनकी ओर देखा और कहा, “सर, अब आप चले जाइए।”

मोहित ने हंसते हुए कहा, “तो व्यावहारिक रूप से उन्होंने मुझे बाहर जाने के लिए कहा था। क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि दोनों गायक मुझे प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शायद खुलकर मेरे सामने दिल से गा नहीं पा रहे थे। एक तरह से देखें तो वो हार्ड मास्टर होते हुए भी दोनों को बचा रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा, “पूरे समय वह यही कहते रहे, ‘नहीं, नहीं, नहीं। सर, उन्हें अपने गृहनगर में ही डब करने दें क्योंकि वे अपने कम्फर्ट जोन में हैं। वरना वे डर जाएंगे।’ यह बहुत प्यारी बात थी। वह एक पिता की तरह थे जो उन्हें थामे हुए थे और उनकी रक्षा कर रहे थे। मैं बहुत दखलंदाजी नहीं करता, लेकिन एक बहुत ही जिज्ञासु निर्देशक हूं जो हर जगह मौजूद रहना चाहता है। तब भी मुझे तनिष्क ने बाहर जाने को कहा था।”

उन्होंने कहा, “वह एक उत्कृष्ट संगीतज्ञ हैं। वह जानते हैं कि इसे सबसे अच्छे तरीके से कैसे किया जाए। और एक बात जो मैं जानता हूं, वह यह है कि संगीत में विचार ही प्रतिभा है।”

बता दें कि यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘सैय्यारा’ 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

–आईएएनएस

एएसएच/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here