Home मनोरंजन संगीत सेरेमनी में शादी के जोड़े पर भारी पड़ी Priyanka-Nick की जोड़ी,...

संगीत सेरेमनी में शादी के जोड़े पर भारी पड़ी Priyanka-Nick की जोड़ी, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ग्लैमरस लुक

4
0

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी 6 जनवरी को हो गई। सिद्धार्थ ने नीलम उपाध्याय से शादी की। वहीं इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के कई रिश्तेदार नजर आए और प्रियंका के पति निक जोनस भी पहुंचे हैं। वहीं अब शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। प्रियंका और निक की साथ में कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों पोज देते नजर आ रहे हैं। दरअसल इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की शादी के बाद सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं।

ये तस्वीरें रिसेप्शन की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ मीडिया के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान प्रियंका ने नेवी ब्लू लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने स्लीव सेल ब्लाउज पहना हुआ है और दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ डायमंड नेकलेस पहना है और इसके साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहने हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने हाथों में मैचिंग ब्रेसलेट भी पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने अपना मेकअप न्यूड रखा है।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जिसमें वो कमाल की लग रही हैं। निक जोनस के लुक की बात करें तो वो भी प्रियंका की तरह नेवी ब्लू इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आए हैं। इस दौरान वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं प्रियंका के भाई सिद्धार्थ ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए और उनकी पत्नी ने गोल्डन शिमरी आउटफिट पहना हुआ था। इस दौरान नीलम ने गोल्डन हाई स्लिट लहंगा और उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना था और वह भी अपने लुक में खूबसूरत लग रही थीं।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

प्रियंका की आने वाली फिल्म
प्रियंका चोपड़ा के काम की बात करें तो वह जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि प्रियंका ने फिल्म साइन कर ली है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये तक चार्ज कर रही हैं। इस तरह प्रियंका अब तक की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here