Home खेल सचिन की इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब, फाइनल में धोनी के चहेते...

सचिन की इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब, फाइनल में धोनी के चहेते ने मचाया धमाल, जानिए मैच का हाल

4
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सचिन की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स आखिरकार चैंपियंन बनी। इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को फाइनल में हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार रात को दोनों के बीच रायपुर में खिताबी मैच खेला गया। इंडिया मास्टर्स की जीत में धोनी के चहेते खिलाड़ी अंबाती रायडू ने और विनय कुमार ने योगदान दिया। इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को आसानी से 6 विकेट से हराने का काम किया।

मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान ब्रायन लारा कमाल नहीं कर सके और 6 रन बना सके। सबसे बड़ी पारी लेंडल सिमंस ने खेली, उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। वहीं ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कं की मदद से 45 रन बनाए। दिनेश रमदीन ने 12 रन बनाए। इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

https://samacharnama.com/

इंडिया मास्टर्स के लिए विनय कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।वहीं शाहबाज नदीम ने दो विकेट लिए। पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने 1-1 विकेट लिए। इसके जवाब में उतरी इंडिया मास्टर्स ने 17,1 ओवर में 4 विकेट खोते हुए 149 रन बनाकर जीत दर्ज की।

https://samacharnama.com/

इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायडू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली। गुरकीत सिंह ने 12 गेंदों में 14 और युवराज सिंह ने 11 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 9 गेंदों 16 रन बनाए। वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए एशले रेनाल्डो नर्स ने दो विकेट लिए । साथ ही टिनो बेस्ट और सुलेमान बिन ने 1-1 विकेट लिए।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here