बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम हर साल कोई न कोई फिल्म लेकर सिनेमाघरों में दस्तक जरूर देते हैं। उनकी एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जाता है। लेकिन देखा गया है कि उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर वैसी सफलता नहीं मिलती। हर बार की तरह इस बार भी एक्टर स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म लेकर आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों से वो इस प्रयोग पर जोर देते आए हैं और 15 अगस्त के आसपास फैन्स के लिए कोई देशभक्ति फिल्म जरूर लेकर आते हैं। अब इस बार भी उन्होंने यही दांव खेला है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कुछ बदलाव भी किए हैं। एक्टर की फिल्म तेहरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। लेकिन इस बार वो बॉक्स ऑफिस नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाले हैं। फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स सामने आए हैं।
JOHN ABRAHAM: ‘TEHRAN’ TO PREMIERE ON ZEE5 – TRAILER DROPS TOMORROW… A high-octane thriller based on true events… #Tehran – starring #JohnAbraham – premieres this #IndependenceDay weekend, only on #Zee5.#MaddockFilms | #DineshVijan | #TehranOnZEE5@TheJohnAbraham… pic.twitter.com/Z7aejKq0QN
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2025
तेहरान कब रिलीज होगी?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म तेहरान के बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘जॉन अब्राहम की तेहरान फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का ट्रेलर कल यानी शुक्रवार को आएगा। यह थ्रिलर फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड पर स्ट्रीम होगी। फिल्म को लेकर काफी समय से काम चल रहा था लेकिन अब आखिरकार इसे हरी झंडी मिल गई है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में होंगे। इसके नाम से ही साफ है कि यह एक राजनीतिक-युद्ध फिल्म हो सकती है।
जॉन अब्राहम किन फिल्मों का हिस्सा हैं?
जॉन अब्राहम इंडस्ट्री में 2 दशक से भी ज़्यादा समय से हैं। लेकिन एक्टर ने इस दौरान अपने दम पर कोई बड़ी फिल्म नहीं दी है। उन्होंने एक्शन, रोमांस और कॉमेडी में भी हाथ आजमाया है। लेकिन इसके बाद भी एक्टर को निराशा ही हाथ लगी है। हर बार की तरह इस बार भी जॉन अब्राहम 15 अगस्त के मौके पर अपनी फिल्म लेकर आए हैं। लेकिन इस बार वह ओटीटी पर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर नज़र आएंगी। इसके अलावा जॉन फिल्म तारिक का हिस्सा हैं। वहीं, वह राकेश मारिया की बायोपिक में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है।