Home मनोरंजन सद्गुरु ने ‘इमरजेंसी’ को बताया ‘बेहतरीन’, कंगना बोलीं- ‘इससे बड़ी तारीफ और...

सद्गुरु ने ‘इमरजेंसी’ को बताया ‘बेहतरीन’, कंगना बोलीं- ‘इससे बड़ी तारीफ और क्या होगी’

14
0

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस) । ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कंगना ने हमारे इतिहास की जटिल परिस्थितियों को बखूबी बयां किया है। कंगना ने सद्गुरु की पोस्ट को साझा करते हुए बताया कि इससे बड़ी बात और क्या होगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर सद्गुरु ने ‘इमरजेंसी’ को बेहतरीन और युवाओं के देखने योग्य फिल्म बताते हुए लिखा, “ मुंबई में आयोजित एक स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत की इमरजेंसी देखने का सौभाग्य मिला। कंगना ने हमारे इतिहास की जटिल परिस्थितियों को बखूबी बयां किया है। उन्होंने निश्चित रूप से फिल्म निर्माण की कला को कुछ पायदान ऊपर उठाया है।”

सद्गुरु ने आगे लिखा, “युवाओं के लिए यह फिल्म देखना बहुत अच्छा रहेगा। मैं अपने विश्वविद्यालय के दिनों में ‘इमरजेंसी’ के दौर से गुजरा हूं और हम में से हर कोई उस समय हुई सभी घटनाओं को जानता है। नई पीढ़ी को इसके बारे में शायद ज़्यादा जानकारी न हो, क्योंकि पाठ्यपुस्तकों में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और अधिकांश लोगों ने इसके अलावा इतिहास की किताब भी नहीं पढ़ी होगी।”

इमरजेंसी को कैप्सुल बताते हुए उन्होंने लिखा, “ ’इमरजेंसी’ एक कैप्सूल है, जो कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माण के माध्यम से भारत के हालिया इतिहास पर एक बहुत ही संक्षिप्त इतिहास पाठ की तरह है। देश के युवाओं को यह फिल्म देखनी चाहिए।”

फिल्म को मिली सराहना से खुश कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर सद्गुरु की पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, “इससे बड़ी तारीफ या प्रोत्साहन और क्या हो सकता है। मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया है।”

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सद्गुरु के साथ मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया था। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “सद्गुरु जी ‘इमरजेंसी’ स्क्रीनिंग में शामिल हुए और फिल्म को शानदार बताया।”

कंगना रनौत के निर्देशन में बनी ‘इमरजेंसी’ में अभिनेत्री ने देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी समेत फिल्म के अन्य कलाकारों ने दमदार काम किया है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं।

‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here