Home मनोरंजन सनी कौशल ने फ्लाइट में लिखा रैप सॉन्ग ‘मिड एयर फ्रीवर्स’, बताया...

सनी कौशल ने फ्लाइट में लिखा रैप सॉन्ग ‘मिड एयर फ्रीवर्स’, बताया किससे मिली प्रेरणा

8
0

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सनी कौशल ने अपने नए पंजाबी सॉन्ग ‘मिड एयर फ्रीवर्स’ के साथ रैप की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने गाने को दिल्ली से मुंबई की उड़ान के दौरान लिखा, जो उनकी रचनात्मकता का अनोखा नमूना है। सनी ने बताया कि यह गाना उनके लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनकी भावनाओं और पंजाबी जड़ों का मिश्रण है।

सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, “मैं एयरपोर्ट के लिए लेट हो गया था और कॉफी पीने से चूक गया। विमान में कॉफी मांगी, लेकिन जल्दबाजी में पीने की वजह से जीभ जल गई। यहीं से गाने की पहली लाइन का विचार आया।”

इसके बाद उन्होंने दो घंटे की उड़ान में पेन और कागज को थामा और गीत के बोल लिख डाले, जो एक एनर्जेटिक पंजाबी रैप सॉन्ग बन चुका है, जिसमें भांगड़ा की मस्ती और तालमेल का जादू है।

सनी का संगीत के प्रति प्रेम और उसके साथ रिश्ता काफी पुराना है। उन्होंने बताया, “कोरोना महामारी के दौरान जब शूटिंग रुकी थी, तब मैंने लिखना शुरू किया था। यह मेरी रचनात्मक अभिव्यक्ति का जरिया है।”

अभिनेता ने बताया कि लेखन उनके लिए स्वाभाविक है क्योंकि उन्होंने यूट्यूब वीडियो से रैप की तकनीक सीखी, जैसे शब्दों को जोड़ना और रैप डिलीवरी को बेहतर करना।

सनी ने बताया कि उनके लिए कविता या लेखन उनकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सरल तरीका है।

सनी ने अपनी प्रेरणा के बारे में कहा, “मैंने रैप की शुरुआत एमिनेम को सुनकर की। उनका ‘लूज योर सेल्फ’ मेरा पहला हिप-हॉप गाना था। फिर ‘बोहेमिया’ ने पंजाबी में रैप लाकर मुझे हैरत में डाल दिया। करण औजला भी मेरी प्रेरणा हैं।”

सनी कौशल ने पंजाबी रैप सॉन्ग ‘मिड एयर फ्रीवर्स’ को लेकर हाल ही में बताया कि उनके लिए यह गाना बहुत खास है। गाने के हर एक शब्द में उनके दिल के इमोशन्स हैं।

‘मिड एयर फ्रीवर्स’ को उनके प्रशंसक और संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं। यह सॉन्ग 6 जून को रिलीज हो चुका है।

सनी कौशल ने अपने नए रैप सॉन्ग ‘मिड एयर फ्रीवर्स’ को मास अपील के साथ मिलकर तैयार किया है। वहीं, इसे अपसाइडडाउन और आइकॉनिक ने प्रोड्यूस किया है।

सनी कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कैमरे के पीछे की थी। उन्होंने ‘माई फ्रेंड पिंटो’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और 2016 में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स’ से अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्हें असली पहचान फिल्म ‘गोल्ड’ से मिली। यह हॉकी पर बनी बायोपिक है।

इसके बाद सनी वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी : आजादी के लिए’ में नजर आए। उन्होंने ‘शिद्दत’, ‘चोर निकल के भागा’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here