Home मनोरंजन समय के साथ भारतीय सिनेमा में बढ़ेगा टेक्नोलॉजी का समावेश : इजरायली...

समय के साथ भारतीय सिनेमा में बढ़ेगा टेक्नोलॉजी का समावेश : इजरायली एक्टर अकी अवनी

1
0

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार को शुरू हुए ‘वेव्स’ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से आए कलाकारों और अन्य मेहमानों ने आयोजन की तारीफ की। उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग की सराहना की। साथ ही इजरायली एक्टर अकी अवनी ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय सिनेमा में भी टेक्नोलॉजी का समावेश बढ़ेगा।

अकी अवनी ने कहा कि वेव्स सम्मेलन का भारत में आयोजन सरकार की अच्छी पहल है। समय के साथ भारतीय सिनेमा का अपना गौरव होगा। यह अद्भुत उद्योग है और हमें किसी और उद्योग से इसकी तुलना नहीं करनी चाहिए। समय के साथ पारंपरिक सिनेमा और टेक्नोलॉजी का मेल बढ़ेगा, यह शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी आजकल सभी क्षेत्रों में छा चुकी है, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी अनिवार्य होती जा रही है। इसका कोई विकल्प नहीं है। जो इसे नहीं समझेगा, वह पीछे रह जाएगा।

भारतीय एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में वेव्स सम्मेलन का हिस्सा बनकर उन्हें अच्छा लग रहा है। यह सम्मान की बात है।

इजरायल के मध्य पूर्व के वाणिज्य महादूत कोबी शोशानी ने कहा कि यह भारत की शक्ति है, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की शक्ति है। उन्होंने कहा, “मैं इस इंडस्ट्री का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं अक्सर भारतीय फिल्में देखता हूं। वे महान कलाकार, महान एक्टर-एक्ट्रेस, महान प्रोड्यूसर हैं।”

वेव्स 2025 का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से देश की रचनात्मक और मीडिया अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। वेव्स मीडिया और मनोरंजन जगत में चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख मंच है, जिसमें ग्लोबल लीडर्स, तकनीकी दिग्गज, निर्माता और निवेशक, एक्टर्स, मीडिया के भविष्य को आकार देने वाली हस्तियां मंच पर नजर आईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया।

–आईएएनएस

एकेजे/डीएससी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here