Home लाइफ स्टाइल सर्दियों में भारत की यह जगह हो जाती हैं और भी खूबसूरत,कहा...

सर्दियों में भारत की यह जगह हो जाती हैं और भी खूबसूरत,कहा जाता है मिनी स्विट्जरलैंड,आज ही बना लें घूमने का प्लान

15
0

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,,सर्दी के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी हवाएं, और शांत वादियां हमें आकर्षित करती हैं. ऐसे में इन जगहों पर घूमने की बात ही अलग होती है. क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में भारती की कुछ जगहों को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी पुकारा जाता है. बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी घाटियां और शानदार नजारे मन को मोह लेते हैं. जी हां, हमारे अपने देश में भी कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप स्विट्जरलैंड जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं. सर्दियों में ये जगहें बर्फ से ढक जाती हैं, और उनकी खूबसूरती किसी सपनों की दुनिया जैसी लगती है.चाहे आप एडवेंचर के शौकीन हो, नेचर लवर हों या बस सुकून के पल बिताना चाहते हों, कुछ जगहों पर ये सभी ख्वाहिशें पूरी की जा सकती हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत की उन खास जगहों के बारे में बताएंगे, जिन्हें उनकी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता की वजह से “मिनी स्विट्जरलैंड” का खिताब दिया गया है.

भारत में मिनी स्विट्जरलैंड
1. खज्जियार, हिमाचल प्रदेश

खज्जियार अपनी खूबसूरत हरियाली, ऊंचे देवदार के पेड़, और बर्फ से ढके पहाड़ों के कारण भारत का “मिनी स्विट्जरलैंड” कहलाता है. इस जगह स्विट्जरलैंड टूरिज्म द्वारा सर्टिवाइड है. अगर आप इस जगह जाएं तो खज्जियार झील के किनारे समय बिताएं. इसके अलावा पैराग्लाइडिंग, ज़ोरबिंग और ट्रेकिंग का भी मजा लें सकते हैं. आप आसपास के मंदिरों की सैर कर सुकून के पल भी बिता सकते हैं.

2. औली, उत्तराखंड

औली को भारत का स्कीइंग डेस्टिनेशन कहा जाता है. यहां की बर्फीली पहाड़ियां और साफ नीला आसमान इसे स्विट्जरलैंड जैसा एक्सपीरियंस देते हैं. यहां आकर आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का मजा लें सकते हैं. यहां के जोशीमठ और गोरसों बुग्याल का ट्रेक काफी पॉपुलर हैं. इसके अलावा आप यहां केबल कार राइड का भी एक्सपीरियंस ले सकती हैं.

3. गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर

गुलमर्ग अपनी खूबसूरत बर्फीली वादियों, गोंडोला राइड और वर्ल्ड क्लास स्कीइंग फेसेलिटी की वजह से “भारत का स्विट्जरलैंड” कहलाता है. यहां आप गुलमर्ग गोंडोला राइड का आनंद लें सकते हैं. स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के साथ गुलमर्ग गोल्फ कोर्स और खालिन मार्ग की सैर भी कर सकते हैं.

4. मुनस्यारी, उत्तराखंड

हिमालय की गोद में बसा मुनस्यारी अपनी बर्फ से ढकी चोटियों और शांत वादियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां से पंचचूली की चोटियों का अद्भुत नजारा दिखाई देता है. यहां आ ट्रेकिंग का आनंद लें, खासकर मिलम ग्लेशियर ट्रेक का. पंचचूली की चोटियों को निहारें, लोकल कल्चर और फूड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

5. कश्मीर घाटी, जम्मू और कश्मीर

कश्मीर को “धरती का स्वर्ग” कहा जाता है. इसकी बर्फीली घाटियां और मनमोहक झीलें स्विट्जरलैंड की याद दिलाती हैं. यहां आप डल झील में शिकारा राइड का आनंद लें सकते हैं. इसके अलावा आप सोनमर्ग और पहलगाम की सैर भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here