लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के तमाम मौके मिलते हैं। पर, इस मौसम में जब साड़ी पहनने की बात आती है, तो तबीयत नासाज होने के डर से हारकर अपनी स्टाइलिंग एक किनारे रखते हुए कार्डिगन या शॉल का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में आपकी हजारों की साड़ी अपने साथ नाइंसाफी तो महसूस करेगी ही। लेकिन अगर आप बड़े अरमान से खरीदी साड़ी को इंसाफ दिलाना चाहती हैं तो स्टाइलिंग के सही तरीकों को अपनाना शुरू करें। अगर आप ऐसा कर लेती हैं तो यकीन मानिए, दिसंबर की ठिठुरती सर्दी में भी आप अपनी साड़ी की खूबसूरती को निखारने में पीछे नहीं रहेंगी और लोग आपकी स्टाइलिंग की चर्चा किए बिना नहीं रह पाएंगे।
ब्लाउज चुनें समझदारी से
साड़ी में कमर और ऊपर के बदन पर ज्यादा ठंड लगती है, इसलिए आपको सबसे पहले सही ब्लाउज चुनने की जरूरत है। साड़ी के साथ आए ब्लाउज को आप अन्य मौसम के लिए रखें। सर्दियों के लिए खास तरह के ब्लाउज बनवाएं, जो आपको गर्मी तो दे ही, साथ ही आपकी लाजवाब साड़ियों को और भी खूबसूरत बना दें। इसके लिए शनील, वेलवेट जैसे कपड़ों का चुनाव करें। इनसे पूरी आस्तीन और लंबे दामन वाले ब्लाउज बनवाएं। आप चाहें तो प्रिंट वाले कपड़े चुन सकती हैं या अपनी साड़ी से मेल खाती कढ़ाई या वर्क ब्लाउज में करवा सकती हैं। स्टाइलिंग एक्सपर्ट निकिता पटेल कहती हैं कि सर्दियों में बोट नेक, टर्टल नेक, कॉलर नेक जैसे ब्लाउज न सिर्फ आपको सर्दी से बचाएंगे, बल्कि आपकी स्टाइलिंग भी बढ़ा देंगे। इसके अलावा आप गर्म कपड़े की शर्ट को ब्लाउज की तरह भी पहन सकती हैं। अगर कैजुअल वियर में साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप पतले और कमर से ऊंचे कार्डिगन, गर्म क्रॉप टॉप भी ब्लाउज की जगह पहन सकती हैं। वहीं पार्टी में आप केप ब्लाउज भी पहनकर लाजवाब नजर आ सकती हैं।
इनरवियर को न करें नजरअंदाज
आपने ऊपर से कितना भी गर्म कपड़ा पहना हो, लेकिन भीतर की मजबूती को आप नजरअंदाज नहीं कर सकतीं, इसलिए साड़ी के नीचे गर्म र्लेंगग पहनना न भूलें। पेटीकोट को पैरों के बीच में आने से रोकने के लिए र्फिंटग वाले पेटीकोट पहनें। इसी तरह ब्लाउज के नीचे भी ब्लाउज के आकार वाले गर्म इनरवियर पहनें।
साड़ी का चुनाव हो सही
सर्दियों में साड़ी में गर्माहट महसूस करने के लिए आपको साड़ी भी समझदारी से चुननी होगी। इस मौसम में वेलवेट की साड़ी, जरीदार काम वाली बनारसी साड़ी, सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके अलावा बाजार में आपको वुलेन साड़ियां भी मिल जाएंगी। कश्मीरी कढ़ाई और सेल्फ वर्क वाली साड़ियां, वेलवेट की रफेल साड़ी, चिनोन सिल्क साड़ी, बुनाई वाली ऊनी साड़ी आपको हर मौके पर बेहद स्टाइलिश दिखा सकती हैं।
करें लेयरिंग
साड़ी के ऊपर कार्डिगन या कोट पहनने से साड़ी का पूरा लुक खत्म हो जाता है। सही लेयरिंग करके साड़ी को स्टाइलिश बना सकती हैं। ऐसे में ओपन लुक अपनाएं और लेयरिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ओवरकोट या केप को आगे से खुला रखें। कोशिश करें कि लेयरिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा घुटने से लंबा हो।
शॉल से करें स्टाइलिश
सर्दियों में शॉल साड़ी के साथ एक्सेसरीज का ही काम करेगी और आपके लुक को पूरा करेगा। पर, इसे ओढ़ने का तरीका आपकी स्टाइलिश में अंतर ला सकता है। सबसे पहले तो ऐसा शॉल चुनें, जो आपकी साड़ी के साथ सही तालमेल बिठा सकें। साथ ही इस बात का भी खयाल रखें कि इसका काम सिर्फ स्टाइलिश तक ही सीमित न रहे, यह गर्म भी हो। इन दिनों इंटरनेट पर शॉल ओढ़ने के तमाम तरीके प्रचलित हैं। आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप शॉल को पल्लू की तरह भी ड्रेप करके बेल्ट से फिक्स कर सकती हैं। वहीं आप इसे कार्डिगन का लुक देते हुए भी बांध सकती हैं या फिर केवल पीठ की तरफ से शॉल को कैरी करके स्टाइलिश कर सकती हैं।