Home मनोरंजन सस्पेंस-थ्रिल और मारकाट से दूर आज वीकेंड पर देखे TVF की ये मजेदार...

सस्पेंस-थ्रिल और मारकाट से दूर आज वीकेंड पर देखे TVF की ये मजेदार वेब सीरीज, ऑफिस के स्ट्रेस से तुरंत मिल जाएगा आराम

27
0

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – आजकल फिल्मों की जगह ओटीटी सीरीज ने ले ली है। दर्शक फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। यहां आपको हॉरर, क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस से लेकर कॉमेडी सीरीज का तड़का मिलेगा। जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। ज्यादातर लोग कॉमेडी फिल्मों और सीरीज के ज्यादा दीवाने होते हैं। दरअसल, कॉमेडी जॉनर की फिल्मों और वेब सीरीज में आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती। साथ ही, इसमें आपके बोर होने का सवाल ही नहीं उठता। बल्कि, आप इन्हें शुरू से लेकर आखिर तक देखने के बाद जोर-जोर से हंसते रहते हैं।पिछले कई सालों में प्रोडक्शन कंपनी TVF यानी ‘द वायरल फीवर’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। इसका कंटेंट भी बाकी सीरीज से काफी अलग है। इसकी कॉमेडी सीरीज में आपको हंसी के साथ-साथ इमोशन का अनोखा अनुभव देखने को मिलता है। खासकर, युवा पीढ़ी में TVF सीरीज को लेकर खास क्रेज है। इनमें आपको बेहतरीन स्क्रिप्ट से लेकर किरदारों तक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। आज हम आपको इस लेख में कुछ टॉप कॉमेडी सीरीज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”TVF Tripling | Official Trailer | Binge watch all 5 episodes on TVFPlay (App/Website)” width=”695″>
ट्रिपलिंग
TVF की इस सीरीज में आपको कॉमेडी के साथ-साथ पारिवारिक रिश्तों की एक अनोखी कहानी भी देखने को मिलेगी। इस शो में तीन भाई-बहनों की कहानी दिखाई गई है। तीन भाई-बहनों चंदन (सुमित व्यास), चंचल (मानवी गगरू) और चितवन (अमोल पाराशर) की यात्रा की कहानी दिखाई गई है। जो सालों तक एक-दूसरे से अलग रहने के बाद एक ट्रिप पर निकलते हैं। इस सीरीज की कहानी की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको भारतीय परिवार की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। सभी सीजन यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध हैं।

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”Yeh Meri Family – New Season Trailer | Streaming From 16th August On Amazon MiniTV” width=”695″>
ये मेरी फैमिली है
इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज के निर्माता और निर्देशक समीर सक्सेना हैं। सीरीज में 90 के दशक के बच्चों की बचपन की यादों को बखूबी दर्शाया गया है। इस शो में आपको एक मिडिल क्लास फैमिली के संघर्ष और खुशी के पल देखने को मिलेंगे। ये मेरी फैमिली है की कहानी 12 साल के हर्षु गुप्ता पर आधारित है। इस सीरीज में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार और मोना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज के अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं। आप सभी सीजन यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”TVF Bachelors Trailer ft BB ki Vines New Episodes From Feb 25 only on TVFPlay AppWebsite” width=”695″>
TVF बैचलर्स
इस सीरीज की कहानी आपको शुरू से लेकर आखिर तक हंसाएगी। इस शो के सभी सीजन काफी मजेदार हैं। इस सीरीज की कहानी चार बैचलर दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में आपको बैचलर लाइफ में एक बड़े मुकाम पर आने के बाद किन चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसकी कहानी देखने को मिलेगी। इसके हर एपिसोड में आपको एक अलग समस्या देखने को मिलेगी। सीरीज में भुवन बाम और जितेंद्र कुमार जैसे किरदार शामिल हैं। इसके अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, जो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here