Home खेल सारा को घुरते हुए निकले शुभमन गिल, वीडियो बना रहीं थीं सचिन...

सारा को घुरते हुए निकले शुभमन गिल, वीडियो बना रहीं थीं सचिन तेंदुलकर की लाडली, फैंस बोले — अब कुछ मत छिपाओ

10
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। क्रिकेट और ग्लैमर का जबरदस्त मिलन एक बार फिर चर्चा में है। लंदन की एक खास शाम में वो नजारा देखने को मिला, जिसका इंतज़ार फैंस काफी समय से कर रहे थे। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को पहली बार एक ही महफिल में साथ देखा गया — और इस बार सिर्फ एक फ्रेम में नहीं, बल्कि एक खास पल साझा करते हुए।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सारा अपने मोबाइल से कुछ रिकॉर्ड कर रही थीं और उसी दौरान शुभमन गिल धीरे-धीरे उनकी ओर नज़रें टिकाए हुए आगे बढ़ रहे थे। कैमरे में कैद ये छोटी-सी झलक फैंस के लिए किसी बॉलीवुड मूवी सीन से कम नहीं लगी।

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर कमेंट्स और रिएक्शन की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा, “भाई अब छुपाने से क्या फायदा, सब कुछ कैमरे में आ गया है!” वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा, “सचिन पाजी के दामाद को देखते ही बन रहा था, क्लास है बॉस!”

फैंस को यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि जिनके बारे में अब तक सिर्फ अफवाहें उड़ती थीं, अब वे एक ही इवेंट में, बिना किसी हिचक के दिखाई दे रहे हैं। शुभमन गिल की सारा की तरफ बढ़ती निगाहें और सारा का कैमरे में वो पल कैद करना — ये सब किसी लव स्टोरी के संकेत से कम नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Cricket Live (@cricket_live247)

हालांकि, दोनों में से किसी ने अब तक इस वायरल वीडियो या रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन पिछले कई महीनों से इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं — कभी इंस्टाग्राम फॉलो करने को लेकर, तो कभी एक जैसे कैप्शन या पोस्ट पर कमेंट्स के चलते।

शुभमन गिल इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं सारा तेंदुलकर भी अक्सर विदेश यात्राओं और ग्लैमरस इवेंट्स में नजर आती हैं। अब जब दोनों लंदन में एक साथ दिखे हैं, तो चर्चाओं को और भी हवा मिल गई है।

फैंस तो अब यही कह रहे हैं — “इन दोनों की जोड़ी सुपरहिट है, अब ऑफिशियल कर दो यार!”
एक बात तय है — क्रिकेट हो या कैमरा, शुभमन और सारा का ये लंदन वाला लम्हा इंटरनेट पर लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here