Home लाइफ स्टाइल सावधान पुराने खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं! तिकड़ी का Video हुआ...

सावधान पुराने खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं! तिकड़ी का Video हुआ वायरल तो लोगों ने किया रिएक्ट

10
0

सोशल मीडिया पर आप रोज़ाना कई वायरल डांस वीडियो देखते होंगे। कई बार इन वीडियो में लोगों की मस्ती यूज़र्स को खूब पसंद आती है। इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिलाओं के समूह में दो बुज़ुर्ग महिलाओं को डांस करते देख लोग दंग रह गए। वीडियो के वायरल होते ही यूज़र्स ने इस पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ भी दी हैं।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Mukesh Prajapati (@mp____official)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसे @mp____official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाओं के समूह की एक बुज़ुर्ग महिला भोजपुरी गाने पर ज़ोरदार डांस करने लगती है। ठीक उसके बाद, उसके सामने खड़ी दूसरी महिला भी उसी अंदाज़ में नाचने लगती है। इस वीडियो में दोनों महिलाओं के डांस ने इंस्टाग्राम पर मस्ती का माहौल बना दिया है।

यूज़र्स द्वारा किए गए मज़ेदार कमेंट्स

इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 15 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देखने के बाद कई यूज़र्स ने इस पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ दी हैं। एक यूज़र ने लिखा कि, ‘जब पेंशन है तो टेंशन किस बात का मौज ही मौज।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘दादी जी तो 40 की लगी हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘वाह! दादी ने चीयर कर दिया।’ चौथे यूजर ने वीडियो पर लिखा कि, ‘गजब कर दिया भाई इन लोगों ने तो।’ वहीं, अगर वीडियो के ओवरलैप टेक्स्ट की बात करें तो इस वीडियो पर लिखा है कि, ‘पुराने खिलाड़ी मैदान में वापस आ गए हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here