Home फैशन सिंपल कुर्ते के साथ भी आपके लुक में लगा देंगे चार चाँद...

सिंपल कुर्ते के साथ भी आपके लुक में लगा देंगे चार चाँद यह फुटवियर,मिलेगा गजब का लुक

14
0

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,कुछ लड़कियां हर आउटफिट में झक्कास दिखती हैं। फिर वो चाहे वेस्टर्न कपड़े पहन लें या फिर सिंपल से सूट। दरअसल, किसी भी तरह के कपड़े को पहनने के साथ उसकी स्टाइलिंग करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। जिससे आपका सिंपल लुक अट्रैक्टिव बन जाए और हर किसी की निगाहें आप पर रुकें। अगर आप डेली वियर में सलवार कुर्ता या कुर्ता पलाजो पहनकर भी अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो जान लें कि कौन से फुटवियर कुर्ते के साथ नहीं पहनने चाहिए। दरअसल, लुक को पूरा करने के में फुटवियर का रोल खास होता है। जब आप आउटडेटेड या मिसमैच फुटवियर पहन लेते हैं तो पूरा लुक खराब दिखने लगता हैं। तो चलिए जानें कुर्ते के साथ कौन से फुटवियर पहनने चाहिए और कौन से नहीं।

कुर्ते के साथ कौन से फुटवियर पहनें
सलवार कुर्ते में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखना है तो इन टाइप के फुटवियर को पहनें।

ब्लॉक हील्स

मोजरी

म्यूल्स

क्लोज प्वाइंटेड टो हील्स या फ्लैट

स्लीक स्ट्रैप सैंडल्स

सलवार कुर्ते के साथ इन फुटवियर को भूलकर भी ना पहनें
ग्लैडिएटर

ब्रॉड स्ट्रैप फुटवियर्स

फ्लिप फ्लॉप चप्पल

फ्लैट वेजेज

पीप टो सैंडल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here