Home फैशन सिंपल साड़ी के साथ भी मिलेगा ज़बरदस्त लुक बस अपने कलेक्शन में...

सिंपल साड़ी के साथ भी मिलेगा ज़बरदस्त लुक बस अपने कलेक्शन में शामिल करें यह डिजाइन ब्लाउज

12
0

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,कोई भी साड़ी बेशक कितनी भी डिजाइनर हो, जब तक उसका ब्लाउज पीस सिंपल और बोरिंग है, तबतक साड़ी का लुक भी फीका ही लगता है। ऐसे में जरूरी है कि ब्लाउज पीस स्टिच कराने से पहले लेटेस्ट ट्रेंड पर भी एक बार नजर डाल ली जाए। आज हम आपके इसी काम को थोड़ा सा आसान बनाने के लिए कुछ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस का कलेक्शन ले कर आए हैं। इनमें से आप अपनी साड़ी और ऑकेजन को ध्यान में रखते हुए कोई भी एक डिजाइन पिक कर सकती हैं।

यूनिक ब्लाउज बैक डिजाइन
अपनी साड़ी के लिए आप कुछ इस तरह का यूनिक ब्लाउज पीस भी स्टिच करा सकती हैं। ये बैक डिजाइन देखने में काफी यूनिक और स्टाइलिश है। इस तरह का ब्लाउज आपकी सिल्क और बनारसी साड़ियों के साथ एकदम परफेक्ट लगेगा। आप अपने कंफर्ट के हिसाब से गले को बड़ा या छोटा करा सकती हैं।

स्लिट नेकलाइन डिजाइन
ब्लाउज की बैक के लिए ये स्लिट पैटर्न भी बेस्ट है। ये काफी मॉडर्न और ट्रेंडी लुक दे रहा है। ऐसे में आपकी पार्टी वियर, सिक्विन और जारी वर्क वाली शिमरी,ग्लिटरी साड़ियों के लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है। डेली वियर की सिंपल साड़ियों में स्पेशल टच एड करने के लिए भी आप इस तरह का ब्लाउज पीस स्टिच करा सकती हैं।

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
बैकलेस ब्लाउज तो हमेशा ही ट्रेंड में बने रहते हैं। ऐसे में अगर आप बैकलेस ब्लाउज बनवाने की सोच रही हैं तो ये डबल डोरी बनवा सकती हैं। आप इसमें लटकन लगवाकर और भी खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज हर तरह के फैब्रिक वाली साड़ियों के साथ परफेक्ट लगता है।

हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन
कोई क्यूट और ब्यूटीफुल सा ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो बैक पर ये हार्ट शेप बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी भी है। बेस्ट बात है कि इस तरह का ब्लाउज आप हर तरह की साड़ियों के सतह बनवा सकती हैं। डेली वियर की साड़ियों में भी क्यूटनेस का तड़का एड करने में ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेगा।

बो शेप ब्लाउज डिजाइन
आप इस तरह का बो शेप ब्लाउज डिजाइन भी स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश है। अगर आपको ज्यादा डीप नेकलाइन पहनना कंफर्टेबल नहीं लगता है तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।

क्रिस-क्रॉस डोरी डिजाइन
कोई ऐसा डिजाइन ढूंढ रही हैं जो देखने में काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश भी लगे और साथ ही पहनने में कंफर्टेबल भी हो, तो ये डिजाइन आपके लिए प्रोफेक्ट हो सकता है। इसमें क्रिस क्रॉस शेप में डोरियों को अरेंज कर के बड़ा ही खूबसूरत सा पैटर्न बनाया गया है, जो देखने ने काफी मॉडर्न लुक दे रहा है।

डीप वी नेकलाइन
ब्लाउज की बैक के लिए आप एक डीप वी नेकलाइन भी डिजाइन करा सकती हैं। ये भी आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में बनी हुई है और देखने में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती है। अगर आपको मिनिमल डिजाइन पसंद आते हैं, तो ये पैटर्न एकदम बेस्ट रहेगा। डेली वियर से कर स्पेशल मौके पर पहनने वाली साड़ियों तक, हर एक के लिए ये ब्लाउज पीस परफेक्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here