Home मनोरंजन ‘सिकंदर’ का ‘हम आपके बिना’ गाना आउट, फिर से छाए अरिजीत सिंह

‘सिकंदर’ का ‘हम आपके बिना’ गाना आउट, फिर से छाए अरिजीत सिंह

11
0

मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म के नए गाने ‘हम आपके बिना’ को जारी कर दिया है। अरिजीत सिंह की आवाज में गाए गए गाने में सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री खूब जम रही है।

‘हम आपके बिना’ को गायक अरिजीत सिंह ने आवाज दी है और संगीत प्रीतम ने तैयार किया है। गाने के बोल समीर ने लिखे हैं। यह ‘सिकंदर’ का चौथा गाना है। इससे पहले ‘जोहरा जबीं’, ‘बम बम भोले’ और ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो चुके हैं।

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर नए गाने का म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ” ‘हम आपके बिना’ गाना आउट हो चुका है।”

गाने में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री शानदार नजर आई, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

निर्माताओं ने 18 मार्च को फिल्म के गाने ‘सिकंदर नाचे’ को लॉन्च किया था, जिसमें सलमान और रश्मिका गजब के मूव्स पर थिरकते नजर आए। इस ट्रैक में स्वैग से भरे हुक स्टेप्स हैं, जिन्हें ‘डबके’ डांस फॉर्म के नाम से जाना जाता है। ‘डबके’ एक अरबी लोक नृत्य है, जो तुर्की, लेबनान, सीरिया और जॉर्डन जैसे कई देशों में काफी लोकप्रिय है। यह आमतौर पर शादियों और अन्य समारोहों में किया जाता है।

गाने में एक शानदार सेटअप भी है। इसमें तुर्की के स्पेशल डांसर्स को शामिल किया गया है। ‘सिकंदर नाचे’ गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है, जिसमें तुर्की के डांसर्स अपना अनूठा अंदाज जोड़ते नजर आए। गाने को सिद्धांत मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि समीर ने बोल तैयार किए हैं। अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने गाने को अपनी आवाज दी है।

ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ‘सिकंदर’ 31 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here