Home व्यापार सिर्फ ₹500, ₹1000, ₹1500 और ₹2000 महीने का निवेश आपको 5 सालों...

सिर्फ ₹500, ₹1000, ₹1500 और ₹2000 महीने का निवेश आपको 5 सालों में बना देगा करोड़पति, कैलकुलेशन से समझिए कैसे

5
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,SIP का औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. अगर आप 500 रुपए 5 साल तक निवेश करते हैं तो कुल 30,000 रुपए इन्‍वेस्‍ट करेंगे. 12 फीसदी के हिसाब से आपको 11,243 रुपए का रिटर्न मिलेगा. इस तरह 5 साल बाद आपको कुल 41,243 रुपए मिलेंगे.

₹1,000 की SIP में क्‍या मिलेगा
अगर आप 1,000 रुपए की SIP को 5 साल तक चलाते हैं, तो कुल 60,000 रुपए का निवेश करेंगे. 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 22,486 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह 5 साल बाद कुल 82,486 रुपए मिलेंगे.

₹1,500 की SIP से कितना जुड़ेगा पैसा
अगर आप हर महीने 1,500 SIP में निवेश करते हैं और इसे लगातार 5 साल के लिए चलाते हैं तो आप 5 साल में कुल 90,000 रुपए निवेश करेंगे. 12 प्रतिशत के हिसाब से 33,730 रुपए ब्‍याज के तौर पर कमाएंगे और 5 साल बाद कुल 1,23,730 रुपए जोड़ लेंगे.

₹2,000 की SIP कराएगी कितना फायदा
2,000 रुपए की SIP लगातार 5 साल तक चलाने पर आप 5 साल में कुल 1,20,000 रुपए का निवेश करेंगे. इस पर 12 फीसदी के हिसाब से 44,973 रुपए ब्‍याज से कमाएंगे और 5 साल में कुल 1,64,973 रुपए जोड़ लेंगे.

ये बात ध्‍यान रखें
SIP मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम है, इसलिए इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती. चूंकि औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है, इसलिए यहां कैलकुलेशन 12 फीसदी के हिसाब से की गई है. कई बार रिटर्न इससे बेहतर या कम भी हो सकता है. SIP में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और लॉन्‍ग टर्म में रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का बेनिफिट मिलता है. इसके अलावा 12 फीसदी का रिटर्न किसी अन्‍य स्‍कीम में नहीं मिलता, ऐसे में ये स्‍कीम वेल्‍थ क्रिएशन के लिहाज से अच्‍छी मानी जाती है. आप जितना लंबे समय तक इसमें निवेश करेंगे, उतना बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन फिर भी निवेश करने से पहले इसके जोखिम का ध्‍यान रखें और निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here