Home मनोरंजन ‘सिला’ में ओमंग कुमार के विजन को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं...

‘सिला’ में ओमंग कुमार के विजन को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं : सादिया खतीब

3
0

मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सादिया खातिब अपकमिंग फिल्म ‘सिला’ में नजर आएंगी, उन्होंने कहा कि वह फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं।

फिल्म निर्माता ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘सिला’ से सादिया का एक पोस्टर शेयर किया था। इसमें सादिया का एक गंभीर अवतार दिखाई दे रहा है।

अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मैं इस सफर को लेकर काफी उत्साहित और रोमांचित हूं, साथ ही मैं निर्देशक ओमंग सर को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे फिल्म में ‘सिला’ की भूमिका निभाने का मौका दिया। मैं उनके विजन को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं।”

जॉन अब्राहम के साथ ‘द डिप्लोमैट’ में आखिरी बार नजर आईं अभिनेत्री ने उम्मीद जताई कि वह फिल्म में अपेक्षाओं से बढ़कर काम करेंगी।

उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद करती हूं कि, मैं फिल्म में निर्देशक की उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन करूं। ‘सिला’ एक बहुत ही खूबसूरत कहानी है। जिस तरह से ओमंग सर इसे बना रहे हैं, दर्शकों के लिए वह देखने लायक होगी। हमारी पूरी टीम फिल्म को लेकर काफी मेहनत कर रही है और मैं इस सफर का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिला’ में अभिनेत्री सादिया खातिब के साथ हर्षवर्धन राणे भी नजर आएंगे। फिल्म में ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करण वीर मेहरा भी नजर आएंगे। वह फिल्म में खलनायक के किरदार में दिखेंगे। हर्षवर्धन राणे और करण वीर मेहरा स्क्रीन पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। अभिनेत्री ने हाल ही में नीतू कपूर के साथ कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री ने करियर की शुरुआत फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की एक ड्रामा फिल्म ‘शिकारा’ से की थी। फिल्म 1990 के कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है, इसके बाद वह ‘रक्षा बंधन’ में दिखाई दी थी। अभिनेत्री स्क्रीन पर आखिरी बार जॉन अब्राहम के साथ ‘द डिप्लोमैट’ में दिखाई दी थीं।

‘द डिप्लोमैट’ टी-सीरीज, जेए एंटरटेनमेंट, वकाओ फिल्म्स, फॉर्च्यून पिक्चर्स, सीता फिल्म्स द्वारा निर्मित है और रितेश शाह द्वारा लिखी गई है। शिवम नायर ने इस फिल्म को निर्देशित किया था, जो ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्मों और ‘स्पेशल ऑप्स’ और ‘मुखबीर’ जैसे दमदार कंटेंट के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की पटकथा रितेश शाह ने लिखी है।

–आईएएनएस

एनएस/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here