Home आरोग्य सुबह के समय फॉलो करें ये मॉर्निंग रूटीन, रहेंगे खुशहाल और सेहतमंद,...

सुबह के समय फॉलो करें ये मॉर्निंग रूटीन, रहेंगे खुशहाल और सेहतमंद, सब करेंगे तारीफ

7
0

हर इंसान की अपनी एक अलग आभा यानी Aura होती है, जो आपको पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाया है. यह एक तरह की एनर्जी होती है. जो हर व्यक्ति, जीव और वस्तु के चारों और होती है. कई आप आपने भी कहा होगा कि इस व्यक्ति का औरा बहुत तेज है. अगर किसी व्यक्ति का औरा अच्छा होगा, तो उससे पॉजिटिव वाइब्स आती हैं. लेकिन कई बार स्ट्रेस और हमारी कुछ आदतों के कारण औरा बिगड़ सकता है. औरा खराब होने के कारण मेंटली, इमोशनली और फिजिकली प्रभाव पड़ सकता है. इससे व्यक्ति नेगेटिव सोचने और बातें करने लगता है. इससे थकान और चिड़चिड़ापन महसूस होता है. लेकिन आप अपनी कुछ आदतों में बदलाव करके औरा को स्ट्रांग कर सकते हैं.

सुबह की शुरुआत

इसके लिए आप रात में समय पर सोएं और सुबह जल्दी उठें. अपने दिन की शुरुआत अच्छे से करें. मोबाइल देखने या भागदौड़ न करें. बल्कि इसकी बजाय आप 5 से 10 मिनट आंखों को बंद करके ध्यान लगाएं जैसे कि मेडिटेशन करें. इसके अलावा प्रार्थना करें. इससे आपके मन को शांति मिलेगी. मेडिटेशन मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. इससे स्ट्रेस और नेगेटिव थिंकिंग को कम किया जा सकता है. इससे आपको एक पॉजिटिव एनर्जी और औरा को स्ट्रांग बनाने में मदद मिलती है.

ग्रिटीट्यूड की आदत

कई लोग हमेशा यही कहते रहते हैं कि हमारे पास यह नहीं है और वो नहीं है. लेकिन जो चीज उनके पास है उसपर कभी भी ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन इससे भी नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है. इसलिए आपको अपना औरा स्ट्रांग करना है तो ग्रिटीट्यूड की आदत डालें. जो चीज आपके पास है उसके प्रति आभार व्यक्त करना. चाहे वह आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हो, परिवार के प्यार के लिए या नौकरी के अवसर के लिए. इससे आप पॉजिटिविटी की तरह आकर्षित होंगे और आपको औरा स्ट्रांग बनाने में मदद मिलेगी.

अपने आप पर ध्यान दें

आपको अपने पहनावे पर भी ध्यान देना चाहिए. यह जरूरी नहीं कि आप महंगे ब्रांड्स पहनें, लेकिन यह जरूर जरूरी है कि आप साफ-सुथरे, अच्छे से प्रेस किए हुए कपड़े पहनें और अपनी ग्रूमिंग पर ध्यान दें. क्योंकि इससे आपको पर्सनालिटी अट्रैक्टिव लगती है. ऐसे लोग जहां भी जाते हैं, एक पॉजिटिव इंप्रेशन छोड़ते हैं.

बुरी आदतों से रहें दूर

बुरी आदतें जैसे कि किसी काम को कल पर टालना, आलस करना, किसी भी काम को समय पर न करना, ज्यादा गुस्सा करना, गलत सोचना, गलत खानपान, पूरी नींद न लेना, धूम्रपान या शराब का सेवन जैसे कुछ आदतों से आपको दूरी बनानी चाहिए. इससे आपके औरा पर बहुत प्रभाव पड़ता है.

अपने लिए समय निकालना

रोजाना सुबह मेडिटेशन के अलावा योग के लिए समय जरूर निकालें. इसके साथ ही पॉजिटिव विचार रखें. साथ ही पॉजिटिव अफर्मेशन का प्रयास करें. अगर आपको स्ट्रेस रहता है, तो डायरी भी लिख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here