बिज़नेस न्यूज़ डेस्क – बैंक से लोन की सुविधा ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है। घर खरीदना हो या कार या फिर किसी निजी काम के लिए पैसों की जरूरत हो, लोन के जरिए पैसों की जरूरत जल्दी पूरी हो जाती है। इस चक्कर में कई बार लोग एक साथ कई लोन ले लेते हैं जैसे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन आदि। लेकिन बाद में जब ब्याज समेत सभी की EMI चुकानी पड़ती है तो परेशानी होती है। कई भारी-भरकम EMI एक साथ चुकाने में पूरी सैलरी खर्च हो जाती है, वहीं कर्ज के जाल में फंसने का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर आप भी ऐसी स्थिति में हैं तो 5 तरीके आपके लिए मददगार हो सकते हैं।
महंगे लोन को पहले चुकाएं
अगर आपने एक साथ कई लोन लिए हैं तो सबसे पहले सबसे महंगे लोन को निपटाने के बारे में सोचें। अगर आपने पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन लिया है तो सबसे ज्यादा ब्याज दर पर्सनल लोन की होगी। ऐसे में पर्सनल लोन सबसे महंगा लोन होता है। इस लोन को पहले चुकाएं। महंगे लोन से छुटकारा पाने का एक तरीका यह है कि सबसे सस्ते लोन पर टॉप अप लें और ज्यादा ब्याज वाले लोन को एक बार में चुकाकर बंद कर दें।
आय बढ़ाएँ
अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो अपनी आय बढ़ाने के लिए कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें और दूसरी नौकरी करें या कोई और एक्स्ट्रा काम करें, जिससे आपकी आय बढ़ेगी। अपनी आय बढ़ाकर आप अपने सभी लोन की EMI आसानी से चुका पाएंगे और बचत भी कर पाएंगे।
अगर आप बुरी तरह से फंस गए हैं, तो सोने का इस्तेमाल करें
प्राचीन काल से ही लोग अपने घरों में सोना जमा करके रखते आए हैं, ताकि मुश्किल वक्त में यह आपके काम आ सके। अगर आप कर्ज में बुरी तरह से फंस गए हैं, तो आप सोना बेचकर कर्ज चुका सकते हैं या कर्ज का बोझ कम कर सकते हैं। कर्ज चुकता होने के बाद काफी पैसा बचने लगेगा। इसके बाद आप धीरे-धीरे फिर से सोना खरीदकर जमा कर सकते हैं।
संपत्ति करेगी मदद
कर्ज में फंसने के बाद बाहर से पैसे उधार लेकर अपने लिए नई मुसीबतें न खड़ी करें। इससे आप नए कर्ज में फंस जाएंगे। बेहतर होगा कि अगर आपके पास किसी तरह की संपत्ति है, तो उसका इस्तेमाल करें। आप संपत्ति गिरवी रखकर या बेचकर बड़े कर्ज का बोझ कम कर सकते हैं। संपत्ति बचाने के चक्कर में कर्ज न बढ़ाएं, नहीं तो यह आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा।
लोन सेटलमेंट का विकल्प चुनें
अगर आपको लगता है कि आपके लिए EMI चुकाना बहुत मुश्किल हो गया है और आप कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं तो आप लोन सेटलमेंट का विकल्प भी चुन सकते हैं। सबसे पहले उस लोन का सेटलमेंट करें जो सबसे महंगा है और आपके कर्ज को तेजी से बढ़ा रहा है। लोन सेटलमेंट के दौरान सेटल की गई रकम को 50 फीसदी तक लाने की कोशिश करें। इससे आपको काफी राहत मिल सकती है।