Home मनोरंजन सोहा अली खान ने शेयर किया मालदीव वेकेशन का वीडियो, पति कुणाल...

सोहा अली खान ने शेयर किया मालदीव वेकेशन का वीडियो, पति कुणाल और बेटी इनाया दिखे साथ

3
0

मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर मालदीव वेकेशन का खूबसूरत वीडियो शेयर किया। इन तस्वीरों में वह अपने परिवार के संग छुट्टियों का भरपूर आनंद लेती नजर आ रही हैं।

सोहा अली खान ने हाल ही में मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाईं। उन्होंने वहां की खूबसूरत यादों से तैयार एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

वीडियो में सोहा, अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आईं। उन्हें परिवार के साथ पूल में मस्ती करते और अलग-अलग वॉटर एक्टिविटीज का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में सोहा और कुणाल समुद्र किनारे आराम से टहलते दिख रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी इनाया खुशी-खुशी साइकिलिंग कर रही है और आस-पास की खूबसूरती का आनंद ले रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जली हुई नाक, खुशी से भरा दिल और साल भर के लिए पर्याप्त विटामिन डी।”

सोहा ने अपने कैप्शन के जरिए बताया कि मालदीप में उन्होंने धूप में समय बिताया लेकिन उन्होंने खूब एन्जॉय किया और खुशी महसूस की। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस वेकेशन पर उन्होंने इतनी धूप ले ली है कि अब साल भर उन्हें विटामिन डी की कमी नहीं होगी।

इस वीडियो में कुणाल के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां भी शामिल हैं, जिसमें वह बेटी इनाया के साथ बीच पर फिल्म देखते हुए नजर आए।

बता दें कि सोहा ने इससे पहले कुणाल के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर पोस्ट शेयर किया था।

सोहा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह पति कुणाल का जन्मदिन अपनी बेटी इनाया के साथ मिलकर सेलिब्रेट करती दिखी थीं। तस्वीरों में सोहा और कुणाल अलग-अलग अंदाज में नजर आए। एक तस्वीर में वे रोमांटिक बर्थडे डिनर का लुत्फ ले रहे थे, तो दूसरी तस्वीर में वे बेटी इनाया के साथ समुद्र किनारे फिल्म देख रहे थे। वहीं, उन्होंने गहरे समंदर में मजेदार डाइविंग का अनुभव भी लिया।

25 मई को कुणाल खेमू ने 42वां जन्मदिन मनाया था।

–आईएएनएस

पीके/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here