आज पूरे देश में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। देश के विभिन्न हनुमान मंदिरों को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। हनुमान जयंती के अवसर पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मंदिर के बाहर कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई है। कतार में खड़े भक्त बस दर्शन के लिए अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह दिल्ली के कॉनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के पांढुर्ना स्थित श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली में सुबह-सुबह भव्य आरती की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। पूरा मंदिर ‘जय बजरंग बली’ के जयघोष से गूंज उठा।
#WATCH | Uttar Pradesh | Devotees in large numbers gather at Ayodhya’s Hanuman Garhi temple on the occasion of #HanumanJayanti pic.twitter.com/L7uvyh8USj
— ANI (@ANI) April 12, 2025
हनुमान जयंती के अवसर पर आज कई स्थानों पर शोभायात्राएं भी निकाली जाएंगी। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु शामिल होंगे। जुलूस को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।