इस साल हरियाली तीज का त्यौहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा। यह दिन हर महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं पारंपरिक कपड़े पहनती हैं और सजती-संवरती हैं। इसके साथ ही भगवान शिव-पार्वती की पूजा की जाती है। ऐसे में हर महिला चाहती है कि उसका लुक खास और अलग दिखे। अगर आप भी इस तीज पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग इयररिंग्स के बारे में जिन्हें आप अपनी शॉपिंग लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। ये इयररिंग्स आपके आउटफिट के साथ-साथ आपके चेहरे को भी निखारेंगी।
ब्राइडल इयररिंग्स
कई महिलाएं होती हैं जिन्हें त्यौहार के दिनों में दुल्हन की तरह सजना-संवरना पसंद होता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हरियाली तीज के लिए कुछ हैवी और रॉयल इयररिंग्स चुन सकती हैं। ब्राइडल इयररिंग्स एक परफेक्ट चॉइस हैं। ये झुमके न सिर्फ आपके पारंपरिक लुक को निखारते हैं बल्कि आपकी पूरी पर्सनालिटी में एक खास निखार लाते हैं।
पर्ल इयररिंग्स
पर्ल इयररिंग्स देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं। ये हल्के वजन के होते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ ही ये सभी साड़ियों के साथ मैच करते हैं। अगर आप किसी उजले दिन सिंपल साड़ी या सूट पहन रही हैं, तो ये झुमके आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
कुंदन झुमके
कुंदन ज्वेलरी को हमेशा से ही रॉयल और क्लासिक माना जाता रहा है। तीज के खास मौके पर अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कुंदन झुमके पहनकर आप किसी रानी की तरह दिखेंगी। तो अगर आप चाहें तो कुंदन झुमका चुन सकती हैं।
टेम्पल झुमके
टेम्पल डिज़ाइन वाले झुमके देवी-देवताओं और प्राचीन कलाकृतियों से बने होते हैं। ये झुमके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाते हैं और तीज जैसे धार्मिक त्योहारों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ ही इन्हें पहनने से आपके लुक में एक अलग साउथ इंडियन टच आएगा।
ट्रेडिशनल झुमका
अगर आप कुछ सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो बेसिक गोल्डन या ऑक्सीडाइज़्ड ट्रेडिशनल झुमके चुनें। ये झुमके हर ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं और कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होते।