Home मनोरंजन ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के ट्रेलर को देख खुशी से फूले न...

‘हरि हर वीरा मल्लू’ के ट्रेलर को देख खुशी से फूले न समाए पवन कल्याण, निर्देशक को लगाया गले

3
0

चेन्नई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। निर्देशक ए. एम. ज्योति कृष्णा की आने वाली पीरियड फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के मेकर्स ने एक वीडियो क्लिप जारी की। इस वीडियो में अभिनेता पवन कल्याण फिल्म का ट्रेलर देख रहे हैं और फिर निर्देशक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्ममेकर्स ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो में पहले पवन कल्याण पहले ट्रेलर का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं। वह ट्रेलर देखकर इतने उत्साहित हो उठते हैं कि निर्देशक ए. एम. ज्याति कृष्णा को गले लगा लेते हैं और कहते हैं, ‘आपने सच में बहुत मेहनत की है।”

इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “यह एक जबरदस्त प्रतिक्रिया है। पवन कल्याण ने ट्रेलर देखा और वह भी अपने उत्साह को रोक नहीं पाए। उनकी जबरदस्त प्रतिक्रिया ने माहौल बना दिया है। अब आने वाले दिन बेहद खास होने वाले हैं।”

बता दें कि फिल्म को लेकर निर्देशक ज्योति कृष्णा ने पहले आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि इस बड़ी फिल्म पर दुनिया भर की 25 से ज्यादा वीएफएक्स कंपनियों ने काम किया है।

आईएएनएस से बात करते हुए ज्योति कृष्णा ने बताया था, “हमारे पास दुबई, ईरान, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और कनाडा सहित कई टीमें थीं, जो फिल्म के वीएफएक्स पर काम कर रही थीं। इसके अलावा, भारत में भी कई टीमें थीं जो इस फिल्म पर काम कर रही थीं। हमारे पास चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर और मुंबई जैसे शहरों में भी टीमें थीं। कुल मिलाकर 25 कंपनियों ने फिल्म के वीएफएक्स पर काम किया।”

ज्योति कृष्णा ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग 200 दिनों में पूरी की। इस पीरियड फिल्म में निधि अग्रवाल हीरोइन हैं और बॉलीवुड के स्टार बॉबी देओल ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। वहीं पवन कल्याण एक ऐसे चोर का किरदार निभा रहे हैं जो रॉबिनहुड की तरह है।

बता दें कि ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1- स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ पहले 12 जून को रिलीज होने वाली थी। अब 24 जुलाई को रिलीज होगी।

फिल्म में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा, सत्या राज, थलाइवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे कई और कलाकार भी नजर आएंगे।

–आईएएनएस

पीके/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here