अगर आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। आजकल टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन उन्नत होती जा रही है। आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे कई काम कर सकते हैं। बता दें कि इस महीने भारत में एक से बढ़कर एक दमदार फोन की एंट्री होने वाली है। आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। हर बजट कैटेगरी में फोन लॉन्च होंगे, लेकिन इनमें से ज्यादातर की कीमत 40 हजार या उससे ज्यादा की रेंज में देखने को मिल सकती है।
मई में लॉन्च होंगे ये 5 फोन
1. रियलमी C75 5G स्मार्टफोन
बता दें कि आज से मई माह की शुरुआत हो गई है। अगर आप नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका आने वाला है। आप अपने बजट के हिसाब से Realme C75 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस सस्ते 5G फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का एक्सक्लूसिव तौर पर खुलासा हो गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी है और कीमत 12999 रुपए से शुरू होगी। इसमें 4GB रैम मिलेगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, IP64 रेटिंग और 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। रियलमी सी75 5जी फोन दो रैम वेरिएंट में बेचा जाएगा।
2. सैमसंग गैलेक्सी S25 एज
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज ग्लोबली 13 मई को लॉन्च होगा। इस फोन के कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट से आने की उम्मीद है, यह गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी एंट्री कर सकता है। यह एक प्रीमियम दिखने वाला फ्लैगशिप फोन होगा। जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। इस फोन में 200MP कैमरा होने की संभावना है। वहीं इस सैमसंग 5G फोन में 3900mAh की बैटरी और 6.7 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह एस25 एज गैलेक्सी ‘एस’ सीरीज का चौथा मॉडल होगा। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 99999 (1 लाख) रुपए में उपलब्ध होगा।
3. वनप्लस 13एस
वनप्लस 13s मई में लॉन्च होने वाले सबसे बहुप्रतीक्षित मोबाइलों में से एक है। यह कंपनी की 13 नंबर सीरीज का तीसरा फोन होगा, जो भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 56,999 रुपये में उपलब्ध होने की संभावना है। ब्रांड की ओर से जानकारी दी गई है कि यह वनप्लस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.32 इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही 6260mAh की बैटरी के साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 OIS बैक कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
4. मोटोरोला रेजर 60
Motorola Razr 60 5G स्मार्टफोन जल्द ही मई में लॉन्च होने वाला है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.96 इंच की फ्लेक्सव्यू मेन स्क्रीन और 3.63 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है। दोनों डिस्प्ले में pOLED पैनल का उपयोग किया गया है और ये गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा संरक्षित हैं। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए मोटोरोला रेजर 60 स्मार्टफोन 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4500mAh की बैटरी सपोर्ट करता है। यह बाजार में 67999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा।
5. पोको F7 5G स्मार्टफोन
अगर बात करें POCO F7 5G स्मार्टफोन की तो इसे भी जल्द ही मई में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ी 7550mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 36999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसमें 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट दिया जा सकता है। पोको का यह फोन 6.83 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ बाजार में एंट्री ले सकता है। कैमरे की बात करें तो POCO F7 में 20MP का फ्रंट कैमरा और 50MP का OIS LYT600 डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।