Home खेल 1 महीने में 5 दिग्गजों नें कह दिया अलविदा, इस साल इन...

1 महीने में 5 दिग्गजों नें कह दिया अलविदा, इस साल इन खिलाडीयों ने क्रिकेट को कहा टाटा बॉय बााय

9
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। क्रिकेट की दुनिया इन दिनों कई झटकों से गुजर रही है। पिछले एक महीने में फैंस ने एक ऐसा दौर देखा है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। महज 30 दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच महान खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। पिछले महीने क्रिकेट फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वो भी महज एक हफ्ते के अंतराल में। दोनों ने फैंस को भावुक कर दिया और अपने विदाई संदेश में कहा कि अब युवाओं को मौका देने का समय आ गया है। रोहित ने 7 मई को टेस्ट को अलविदा कहा जबकि विराट ने 12 मई को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। रोहित और विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के सदमे से फैंस अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाए थे कि श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 23 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 118 टेस्ट मैचों में 8167 रन बनाए। एक ही दिन में दो स्टार खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

इसके बाद जून महीने की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट जगत को एक और चौंकाने वाली खबर तब मिली जब एक ही दिन में दो और स्टार क्रिकेटरों ने संन्यास का ऐलान कर दिया। 2 जून को ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मैक्सवेल के चंद घंटों बाद ही साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने महज 33 साल की उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। किसी ने नहीं सोचा था कि क्लासेन इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए महज 4 टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं। अगर साल 2025 की बात करें तो अब तक 10 बड़े खिलाड़ी क्रिकेट के किसी न किसी फॉर्मेट को छोड़ चुके हैं या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह चुके हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के तीन नाम शामिल हैं।

1 महीने में 5 दिग्गजों नें कह दिया अलविदा, इस साल इन खिलाडीयों ने क्रिकेट को कहा टाटा बॉय बााय

इस साल रिटायर होने वाले खिलाड़ियों की सूची

हेनरिक क्लासेन – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर

ग्लेन मैक्सवेल – वनडे से रिटायर

विराट कोहली – टेस्ट से रिटायर

रोहित शर्मा – टेस्ट से रिटायर

स्टीव स्मिथ – वनडे से रिटायर

मार्कस स्टोइनिस – वनडे से रिटायर

एंजेलो मैथ्यूज – टेस्ट से रिटायर

दिमुथ करुणारत्ने – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर

मुशफिकुर रहीम – वनडे से रिटायर

महमूदुल्लाह – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर
रिटायरमेंट की कतार में कई नाम

अब सवाल उठता है कि आने वाले दिनों में अगला कौन हो सकता है? क्या कोई और सीनियर खिलाड़ी भी रिटायरमेंट के मूड में है? क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि कुछ अनुभवी चेहरे जल्द ही अपना करियर खत्म कर सकते हैं। इनमें 2 बड़े नाम चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं, जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे 34 वर्षीय मोहम्मद शमी का नाम भी चर्चा में है। शमी अपने कार्यभार को मैनेज करने के लिए किसी एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। माना जा रहा है कि इशांत शर्मा भी संन्यास के काफी करीब हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here