मोबाइल न्यूज़ डेस्क,iPhone 16 सीरीज के बाजार में आने के बाद ही से चर्चा उठ रही है कि Apple कंपनी लो बजट आईफोन पर भी काम कर रही है जिसे iPhone SE 4 नाम के साथ लाया जाएगा। वहीं अब Bloomberg की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसके दावा किया गया है कि आईफोन एसई4 इसी महीने यानी फरवरी के दूसरे सप्ताह में अनाउंस किया जा सकता है।
iPhone SE 4 लॉन्च डिटेल
रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE 4 अगले हफ्ते लॉन्च होगा। ब्लूमबर्ग की मानें तो इस फोन को कंपनी चुपचाप तरीके से बाजार में लेकर आ रही है जिसके लिए किसी तरह की कोई एडवर्टाइजमेंट नहीं की जाएगी। इस बार कोई बड़ा फोन लॉन्च ईवेंट भी नहीं होगा तथा अगले सप्ताह Apple कंपनी प्रैस विज्ञप्ति जारी कर आईफोन एसई4 पर से पर्दा उठाएगी। रिपोर्ट में आईफोन एसई 4 लॉन्च डेट 11 फरवरी बताई गई है। बहरहाल हमें एप्पल की अनाउसंमेंट का इंतजार है।
iPhone SE 4 कैसा है?
कंपनी की ओर से अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स व मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मोबाइल Bionic A18 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है।
आईफोन एसई 4 में वही चिपसेट मिल सकता है जो iPhone 16 में दिया गया है। यानी परफॉर्मेंस के मामले में यह भी फास्ट होगा।
आईफोन 16 सीरीज की ही तरह iPhone SE 4 को 8GB RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी रैम के साथ ही आईफोन एसई 4 में Apple Intelligence भी मिल सकता है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट तकनीक है।
छोटे और कॉम्पेक्ट साइज के लिए मशहूर आईफोन एसई के नए मॉडल में भी छोटी डिस्प्ले दी जाएगी जो 6.1-इंच की हो सकती है।
इस फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले दी जा सकती है जिसे OLED पैनल पर पेश किया जा सकता है तथा साथ ही इसमें 460ppi पिक्सल डेनसिटी मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए iPhone SE 4 में 48MP camera दिया जा सकता है जो मोबाइल के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ फिट होगा।