बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलवाया और अपने रिश्ते की पुष्टि की। इतना ही नहीं, इस बीच आमिर खान ने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर दिया और वह फिर से चर्चा में आ गए। अब सवाल यह है कि एक्टर के चैनल को कितने लोगों ने सब्सक्राइब किया है और उनके किस वीडियो को सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं? आइये जानते हैं इसके बारे में…
आमिर खान ने शुरू किया यूट्यूब चैनल
आमिर खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक दिन में 20 वीडियो शेयर किए हैं। इतना ही नहीं, 24 घंटे बाद खबर लिखे जाने तक एक्टर के चैनल को 24.2K सब्सक्राइबर मिल चुके हैं। गौरतलब है कि आमिर खान की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। वहीं, अगर आमिर के सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो की बात करें तो इन 20 वीडियो में से आमिर के ‘इंस्पेक्टर’ वीडियो को सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं।
‘इंस्पेक्टर’ के वीडियो को कितने व्यूज मिले?
View this post on Instagram
जी हां, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 140K व्यूज मिल चुके हैं। आमिर खान ने सोशल मीडिया पर आते ही कमाल कर दिया और उनके वीडियो को लोगों का बेहद कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, अगर आमिर खान की बात करें तो आमिर खान ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। आमिर खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं।
आमिर खान पर्दे से दूर हैं
इसके अलावा आमिर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया। गौरतलब है कि आमिर खान अक्सर अपने प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि आमिर खान लंबे समय से पर्दे से दूर हैं।